ETV Bharat / city

वल्लभनगर उपचुनाव का रण: मतदाताओं में दिखा जोश..कुल 71.45 फीसदी हुआ मतदान, EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्तम, 2 नवंबर को रिजल्ट - भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला ने किया मतदान

प्रदेश की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर शनिवार को सुबह 7:00 से शाम 6 बजे तक उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 53 हजार 831 मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया. मतदान के लिए यहां मतदाताओं में उत्साह नजर आया. यहां 71.45 फीसदी मतदान हुआ.

वल्लभनगर उपचुनाव 2021, धरियावद उपचुनाव 2021
वल्लभनगर उपचुनाव रण
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 10:18 PM IST

उदयपुर. प्रदेश की वल्लभनगर (Vallabhnagar) और धरियावद (Dhariawad) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By Election) के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर मतदान के लिए वोटर्स में उत्साह दिखा, यहां 71.45 फीसदी वोटिंग हुई.

इस बार इस सीट पर बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा, कांग्रेस और जनता सेना के अलावा आरएलपी भी इस सीट पर मैदान में है. वल्लभनगर में कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि, चतुष्कोणीय मुकाबले में आज जनता जनार्दन ने किस के हक में फैसला किया है इसका नतीजा 2 नवंबर को सामने आएगा.

यह भी पढ़ें - पंचायत में 'पंजा' भारी : अलवर-धौलपुर में जिला प्रमुख तो 22 में से 15 प्रधान बनाने का डोटासरा ने किया दावा

निर्वाचन विभाग ने की विशेष व्यवस्था

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 53 हजार 831 मतदाता हैं. जिनमें से 1 लाख 29 हजार 91 पुरुष व 1 लाख 24 हजार 740 महिला मतदाता शामिल हैं. वल्लभनगर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने 310 पोलिंग बूथ बनाए थे. 55 संवेदनशील बूथ भी वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में रहे. इनकी निगरानी के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सीसीटीवी से निगरानी रखी गई. इसके साथ ही चुनाव कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने विशेष व्यवस्था की थी.

यह भी पढ़ें - भाजपा और निर्दलीयों को 58 प्रतिशत तो कांग्रेस को मिले 42 फीसदी वोट...तो स्पष्ट है जनादेश 'हाथ' के साथ नहीं: सतीश पूनिया

बेहद कड़ा मुकाबला

बता दें, इस बार वल्लभनगर विधानसभा सीट पर बेहद कड़ा मुकाबला है. इसके लिए सभी पार्टियों ने दिन रात एक कर जनता के बीच में चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस से जहां प्रीति शक्तावत (Preeti Shaktawat) मैदान में हैं. तो वहीं भाजपा के युवा नेता हिम्मत सिंह झाला (Himmat Singh Jhala) अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर (Randhir Singh Bhinder) के अलावा आरएलपी के उदय लाल डांगी (Uday Lal Dangi) भी मैदान में हैं. जिनके बीच में कड़ा मुकाबला है.

भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला ने किया मतदान

मेवाड़ की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर आज भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला ने अपने गांव के मतदान बूथ पर वोट डाला. झाला ने मतदान से पहले अपने माता पिता और परिवार का आशीर्वाद लिया. झाला ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि वल्लभनगर में रोजगार और पेयजल प्रमुख मुद्दे हैं.

झाला ने कहा कि गांव के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ. झाला ने वल्लभनगर में भाजपा की जीत का दावा किया. बता दें कि लंबे समय से भाजपा वल्लभनगर में जीत हासिल नहीं कर सकी है. इस बार यह मुकाबला रोचक है. भाजपा कांग्रेस के अलावा जनता सेना और आरएलपी भी मैदान में है.

उदयपुर. प्रदेश की वल्लभनगर (Vallabhnagar) और धरियावद (Dhariawad) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By Election) के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर मतदान के लिए वोटर्स में उत्साह दिखा, यहां 71.45 फीसदी वोटिंग हुई.

इस बार इस सीट पर बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा, कांग्रेस और जनता सेना के अलावा आरएलपी भी इस सीट पर मैदान में है. वल्लभनगर में कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि, चतुष्कोणीय मुकाबले में आज जनता जनार्दन ने किस के हक में फैसला किया है इसका नतीजा 2 नवंबर को सामने आएगा.

यह भी पढ़ें - पंचायत में 'पंजा' भारी : अलवर-धौलपुर में जिला प्रमुख तो 22 में से 15 प्रधान बनाने का डोटासरा ने किया दावा

निर्वाचन विभाग ने की विशेष व्यवस्था

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 53 हजार 831 मतदाता हैं. जिनमें से 1 लाख 29 हजार 91 पुरुष व 1 लाख 24 हजार 740 महिला मतदाता शामिल हैं. वल्लभनगर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने 310 पोलिंग बूथ बनाए थे. 55 संवेदनशील बूथ भी वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में रहे. इनकी निगरानी के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सीसीटीवी से निगरानी रखी गई. इसके साथ ही चुनाव कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने विशेष व्यवस्था की थी.

यह भी पढ़ें - भाजपा और निर्दलीयों को 58 प्रतिशत तो कांग्रेस को मिले 42 फीसदी वोट...तो स्पष्ट है जनादेश 'हाथ' के साथ नहीं: सतीश पूनिया

बेहद कड़ा मुकाबला

बता दें, इस बार वल्लभनगर विधानसभा सीट पर बेहद कड़ा मुकाबला है. इसके लिए सभी पार्टियों ने दिन रात एक कर जनता के बीच में चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस से जहां प्रीति शक्तावत (Preeti Shaktawat) मैदान में हैं. तो वहीं भाजपा के युवा नेता हिम्मत सिंह झाला (Himmat Singh Jhala) अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर (Randhir Singh Bhinder) के अलावा आरएलपी के उदय लाल डांगी (Uday Lal Dangi) भी मैदान में हैं. जिनके बीच में कड़ा मुकाबला है.

भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला ने किया मतदान

मेवाड़ की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर आज भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला ने अपने गांव के मतदान बूथ पर वोट डाला. झाला ने मतदान से पहले अपने माता पिता और परिवार का आशीर्वाद लिया. झाला ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि वल्लभनगर में रोजगार और पेयजल प्रमुख मुद्दे हैं.

झाला ने कहा कि गांव के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ. झाला ने वल्लभनगर में भाजपा की जीत का दावा किया. बता दें कि लंबे समय से भाजपा वल्लभनगर में जीत हासिल नहीं कर सकी है. इस बार यह मुकाबला रोचक है. भाजपा कांग्रेस के अलावा जनता सेना और आरएलपी भी मैदान में है.

Last Updated : Oct 30, 2021, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.