चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा कस्बे के तलवारबाज थानाधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो अनंत चतुर्दशी के जुलूस के दौरान का है, जिसमें थानाधिकारी हिमांशु सिंह अपनी तलवारबाजी का हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है. वहीं, 3 दिन में जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है.
बता दें कि निम्बाहेड़ा कस्बे में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कस्बे में गणेश प्रतिमाओं के चल समारोह के दौरान अखाड़ा प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसमें कोतवाली थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने शहरवासियों के कहने पर तलवार लहराने का प्रदर्शन किया. जिसके बाद वर्दी में पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ें- बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड : आरोपियों को 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा पर एसओजी को सौंपा
दरअसल, अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कई अखाड़ों के करतबबाज अपने करतब दिखा रहे थे. ऐसे में भीड़ द्वारा थाना अधिकारी को जब तलवारबाजी के लिए कहा गया तो जोश में आकर कोतवाली थाना अधिकारी ने अपने करतब दिखाए. जिसके बाद से ही यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें- अजमेर में मॉब लिंचिंग: गुस्साई भीड़ ने कार सवार युवकों को पीटा, VIDEO VIRAL
गौरतलब है कि इससे पहले भी उदयपुर संभाग के कोटडा थानाधिकारी का प्री वेडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वह अपनी होने वाली पत्नी से रिश्वत लेते दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद पुलिस महकमे ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया था और किसी भी पुलिस अधिकारी को वर्दी की गरिमा को ध्यान में रखने की हिदायत भी दी गई थी. लेकिन ऐसे में तलवारबाज थाना अधिकारी का यह वीडियो उस आदेश को ठेंगा दिखाता नजर आता है.अब देखना होगा पुलिस विभाग इस पूरे मामले पर क्या कोई कार्रवाई करेगा.