उदयपुर. प्रदेश के उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आए हैं. जहां इस कोरोना आपदा में लोग अपने जीवन को बचाने में जुटे हैं. हर रोज हजारों मामले कोरोना के सामने आ रहे हैं. कोरोना केस में बढ़ोतरी के बाद ही ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग लगातार बढ़ रही है. इस बीच कुछ लोग इस आपदा के समय में भी कालाबाजारी कर रहे हैं. उदयपुर में भी बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस ने दो लोगों को दबोचा है, जो रेमडेसिवीर इंजेक्शन को 35 हजार में बेच रहे थे.
पढ़ें : उदयपुर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते डॉक्टर और मेडिकल छात्र गिरफ्तार
इस पूरी घटना में एक डॉक्टर जबकि एक मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र शामिल है. बुधवार रात को उदयपुर की स्पेशल पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉक्टर और एमबीबीएस के छात्र को इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया. इन लोगों की बातचीत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी डॉक्टर और ग्राहक के बीच बातचीत सामने आ रही है. जानिये पूरी बातचीत के बारे में...
- ग्राहक : हां जी भैया
- डॉक्टर : जी सर बताएं
- ग्राहक : कुछ कम तो करो
- ग्राहक : देखो यार, गरीब आदमी हैं आपको याद करेंगे, पैसे मायने नहीं रखता
- डॉक्टर : सर मुझे बताओ कैसे कम करूं, 23000 में तो आगे बात हुई है. इनमें 12000 दोनों डॉक्टर का कमीशन है
- डॉक्टर : रमजान चल रहा है, हराम का एक भी पैसा नहीं लूंगा
- ग्राहक : रमजान, रामनवमी से क्या लेना देना, आज के समय में किसी इंसान की जान बच जाए, सबसे बड़ा धर्म वही है.
- डॉक्टर : वह सब ठीक है, मैंने आपके कहने पर आगे बात की, उससे नीचे नहीं करेगा
- ग्राहक: थोड़ा बहुत कम कर दीजिए
- डॉक्टर : नहीं, उदयपुर में 25000 में कहीं मिले तो मुझे स्टॉक दिला देना
वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है कि इस मामले में और किन लोगों का हाथ है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. उदयपुर में भी बुधवार को आई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 1101 नए संक्रमित केस दर्ज हुए हैं. दूसरी ओर बढ़ते केस को देखते हुए कुछ लोग कालाबाजारी में भी जुटे हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस विभाग लगातार अलर्ट है.