उदयपुर. पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी बुधवार को अल्प प्रवास के दौरान उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अयोध्या भूमि विवाद, आर्टिकल 370 और पाकिस्तान को लेकर मीडिया से बातचीत की.
इस दौरान देवनानी ने कहा कि राम मंदिर फैसले का देश की जनता लंबे वक्त से इंतजार कर रही थी. देश में हर व्यक्ति आम संबोधन में भगवान राम का नाम लेता है. ऐसे में अब राम मंदिर निर्माण देशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा है.
साथ ही पूर्व शिक्षा मंत्री ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा बीजेपी के कार्यकर्ता कश्मीर को लेकर जो नारा लगाते थे. मोदी सरकार ने उसे साकार कर दिया है. देवनानी ने कहा कि जब से आर्टिकल 370 को हटाया गया है. तब से आतंकवाद की समस्या का भी समाधान हो गया है.
वहीं, वासुदेव देवनानी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि पाकिस्तान में विभाजन की स्थिति है, पाकिस्तान टूट रहा है. पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोगों के बीच एक उम्मीद है कि सिंध पाकिस्तान के कृत्रिम विभाजन के बाद भारत का हिस्सा हो सकता है.