उदयपुर. कोरोना के बीच जरूरतमंद लोगों को रक्त मिले, इसके लिए उदयपुर नगर निगम के वार्ड 58 की पार्षद डॉ. शिल्पा पामेचा की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में वार्ड 58 के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी रक्तदान किया.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते एमबी हॉस्पिटल में लगातार रक्त की कमी की बात सामने आ रही थी. ऐसे में अब अलग-अलग संगठनों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को वार्ड 58 के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्त दान शिविर में भाग लिया. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने का संकल्प भी लिया.
पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की
गौरतलब है कि उदयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है. ऐसे में उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आम लोगों द्वारा रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है.