ETV Bharat / city

CORONA EFFECT: ब्लड बैंक में खत्म हो रहा ब्लड, पूर्ति करने के लिए आगे आए युवा - लोगों ने रक्तदान किया

झीलों की नगरी उदयपुर में कोरोना वायरस के चलते ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई थी. जिसके बाद शहर में अब युवा रक्त दाताओं की ओर से लगातार रक्तदान कर लोगों की मदद की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को उदयपुर की पार्षद शिल्पा पामेचा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रक्तदान किया.

udaipur news, rajasthan news, hindi news, रक्तदान शिविर का आयोजन
उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 7:08 PM IST

उदयपुर. कोरोना के बीच जरूरतमंद लोगों को रक्त मिले, इसके लिए उदयपुर नगर निगम के वार्ड 58 की पार्षद डॉ. शिल्पा पामेचा की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में वार्ड 58 के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी रक्तदान किया.

उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते एमबी हॉस्पिटल में लगातार रक्त की कमी की बात सामने आ रही थी. ऐसे में अब अलग-अलग संगठनों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को वार्ड 58 के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्त दान शिविर में भाग लिया. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने का संकल्प भी लिया.

पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की

गौरतलब है कि उदयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है. ऐसे में उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आम लोगों द्वारा रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है.

उदयपुर. कोरोना के बीच जरूरतमंद लोगों को रक्त मिले, इसके लिए उदयपुर नगर निगम के वार्ड 58 की पार्षद डॉ. शिल्पा पामेचा की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में वार्ड 58 के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी रक्तदान किया.

उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते एमबी हॉस्पिटल में लगातार रक्त की कमी की बात सामने आ रही थी. ऐसे में अब अलग-अलग संगठनों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को वार्ड 58 के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्त दान शिविर में भाग लिया. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने का संकल्प भी लिया.

पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की

गौरतलब है कि उदयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है. ऐसे में उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आम लोगों द्वारा रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.