ETV Bharat / city

पर्यटकों से आबाद रहता था झीलों का शहर, कोरोना की मार के बाद दिखने लगा वीरान

राजस्थान का उदयपुर शहर अपने झीलों और पर्यटन के लिए दुनिया भर नें प्रसिद्ध है. लेकिन इस कोरोनावायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण शहर के पर्यटन स्थल खाली पड़े है. वहीं शहर में कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लेक सिटी के पर्यटन और इससे जुड़े व्यवसाय करने वाले लोगों को संक्रमण का सबसे अधिक असर दिख रहा है.

Udaipur tourism affected, उदयपुर में कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन का पर्यटन पर असर
कोरोना संक्रमण की चपेट में लेत सिटी का पर्यटन
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:12 PM IST

उदयपुर. कोरोनावायरस देश-दुनिया के लिए एक बड़ी परेशानी बन गया है. अब आम लोगों की आजीविका पर इस वायरस का असर दिखाई देने लगा है. विश्व पटल पर पर्यटकों की नगरी के नाम से मशहूर झीलों का शहर उदयपुर इस साल कोरोनावायरस महामारी के चलते सुनसान और विरान नजर आने लगा है.

कोरोना संक्रमण की चपेट में लेत सिटी का पर्यटन

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में लंबे समय से लॉकडाउन लागू है. ऐसे में झीलों का शहर उदयपुर जो हमेशा पर्यटकों से आबाद रहता था, आज पूरी तरह सुनसान और वीरान दिखाई देने लगा है. उदयपुर देश-दुनिया में अपनी झीलों के लिए प्रसिद्ध है. इन्हें देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में विदेशी और देशी पर्यटक उदयपुर पहुंचते थे. लेकिन इस बार कोरोनावायरस के चलते उदयपुर का पर्यटन पूरी तरह से चौपट हो गया है.

बता दें कि हमेशा पर्यटकों से आबाद रहने वाली फतेहसागर झील का भी यही हाल है. इस झील के किनारे अमूमन पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन इस साल यहां की सड़कें पूरी तरह से सुनी दिखाई दे रही है. हमेशा देसी विदेशी पर्यटकों से खचाखच रहने वाला लेक सिटी इस साल कोरोना की चपेट में आ गया है. इसी का नतीजा है कि उदयपुर का पर्यटन अब पूरी तरह से चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है.

ये पढ़ें: राजस्थान को केंद्र ने दिए 1700 करोड़, खर्च का ब्यौरा मिलना चाहिए: दीया कुमारी

बता दें कि उदयपुर में बुधवार शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 517 पर पहुंच गई है. दिनोंदिन उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब देखना होगा शासन प्रशासन बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाते हैं. साथ ही इस बाद की उम्मीद की जा रही है कि, इस महामारी के खत्म होने के बाद शहर में पर्यटकों का आना शुरू हो और लेक सिटी एक बार फिर से गुलजार हो जाए.

उदयपुर. कोरोनावायरस देश-दुनिया के लिए एक बड़ी परेशानी बन गया है. अब आम लोगों की आजीविका पर इस वायरस का असर दिखाई देने लगा है. विश्व पटल पर पर्यटकों की नगरी के नाम से मशहूर झीलों का शहर उदयपुर इस साल कोरोनावायरस महामारी के चलते सुनसान और विरान नजर आने लगा है.

कोरोना संक्रमण की चपेट में लेत सिटी का पर्यटन

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में लंबे समय से लॉकडाउन लागू है. ऐसे में झीलों का शहर उदयपुर जो हमेशा पर्यटकों से आबाद रहता था, आज पूरी तरह सुनसान और वीरान दिखाई देने लगा है. उदयपुर देश-दुनिया में अपनी झीलों के लिए प्रसिद्ध है. इन्हें देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में विदेशी और देशी पर्यटक उदयपुर पहुंचते थे. लेकिन इस बार कोरोनावायरस के चलते उदयपुर का पर्यटन पूरी तरह से चौपट हो गया है.

बता दें कि हमेशा पर्यटकों से आबाद रहने वाली फतेहसागर झील का भी यही हाल है. इस झील के किनारे अमूमन पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन इस साल यहां की सड़कें पूरी तरह से सुनी दिखाई दे रही है. हमेशा देसी विदेशी पर्यटकों से खचाखच रहने वाला लेक सिटी इस साल कोरोना की चपेट में आ गया है. इसी का नतीजा है कि उदयपुर का पर्यटन अब पूरी तरह से चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है.

ये पढ़ें: राजस्थान को केंद्र ने दिए 1700 करोड़, खर्च का ब्यौरा मिलना चाहिए: दीया कुमारी

बता दें कि उदयपुर में बुधवार शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 517 पर पहुंच गई है. दिनोंदिन उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब देखना होगा शासन प्रशासन बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाते हैं. साथ ही इस बाद की उम्मीद की जा रही है कि, इस महामारी के खत्म होने के बाद शहर में पर्यटकों का आना शुरू हो और लेक सिटी एक बार फिर से गुलजार हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.