उदयपुर. कोरोनावायरस देश-दुनिया के लिए एक बड़ी परेशानी बन गया है. अब आम लोगों की आजीविका पर इस वायरस का असर दिखाई देने लगा है. विश्व पटल पर पर्यटकों की नगरी के नाम से मशहूर झीलों का शहर उदयपुर इस साल कोरोनावायरस महामारी के चलते सुनसान और विरान नजर आने लगा है.
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में लंबे समय से लॉकडाउन लागू है. ऐसे में झीलों का शहर उदयपुर जो हमेशा पर्यटकों से आबाद रहता था, आज पूरी तरह सुनसान और वीरान दिखाई देने लगा है. उदयपुर देश-दुनिया में अपनी झीलों के लिए प्रसिद्ध है. इन्हें देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में विदेशी और देशी पर्यटक उदयपुर पहुंचते थे. लेकिन इस बार कोरोनावायरस के चलते उदयपुर का पर्यटन पूरी तरह से चौपट हो गया है.
बता दें कि हमेशा पर्यटकों से आबाद रहने वाली फतेहसागर झील का भी यही हाल है. इस झील के किनारे अमूमन पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन इस साल यहां की सड़कें पूरी तरह से सुनी दिखाई दे रही है. हमेशा देसी विदेशी पर्यटकों से खचाखच रहने वाला लेक सिटी इस साल कोरोना की चपेट में आ गया है. इसी का नतीजा है कि उदयपुर का पर्यटन अब पूरी तरह से चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है.
ये पढ़ें: राजस्थान को केंद्र ने दिए 1700 करोड़, खर्च का ब्यौरा मिलना चाहिए: दीया कुमारी
बता दें कि उदयपुर में बुधवार शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 517 पर पहुंच गई है. दिनोंदिन उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब देखना होगा शासन प्रशासन बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाते हैं. साथ ही इस बाद की उम्मीद की जा रही है कि, इस महामारी के खत्म होने के बाद शहर में पर्यटकों का आना शुरू हो और लेक सिटी एक बार फिर से गुलजार हो जाए.