उदयपुर. उच्च न्यायालय के अयोध्या फैसले से पहले ही उदयपुर पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है. गुरुवार को उदयपुर पुलिस के मुखिया कैलाश विश्नोई ने पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में जिले भर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे बैठक में अयोध्या फैसले को लेकर चिंतन और मंथन किया गया. साथ ही फैसले के दौरान अतिरिक्त जाब्ता लगाने पर भी चर्चा की गई.
आपको बता दें कि अयोध्या फैसले से पहले उदयपुर पुलिस प्रबुद्ध जन और शांति समिति के लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील करेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आज ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी संभागों की अयोध्या फैसले को लेकर बैठक ली थी. जिसमें फैसले से पहले सभी तरह की सतर्कता बरतने की बात कही गई थी.
पढे़ं- चित्रकूट थाना पुलिस ने लॉन्च किया पोस्टर, विवाह स्थल और कॉलोनियों में लगाया जाएगा
हाल ही में उदयपुर रेंज की आईजी बिनीता ठाकुर ने भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अयोध्या फैसले से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए थे. जिसके बाद आज उदयपुर के पुलिस अधीक्षक ने आला अधिकारियों की बैठक ली और फैसले से पूर्व ही सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी.