उदयपुर. जिला पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई (Udaipur Police Action) को अंजाम दिया है. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो उदयपुर जेल में बंद एक कैदी को मारने के उद्देश्य से आए थे. जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 2 लोगों को अंबामाता थाना के मल्लातलाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
जेल में बंद कैदी को मारने आए थे बदमाश
अंबामाता थाना अधिकारी सुनील टेलर ने बताया कि सोमवार को अजमेर एसओजी से सूचना मिली कि मुंबई का एक शूटर उदयपुर आया हुआ है. वह उदयपुर के एक व्यक्ति के साथ मिलकर प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी फैजल की हत्या की फिराक में है. मामले की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया. एसओजी से मिली गुप्त सूचना के बाद उदयपुर पुलिस ने इन दोनों को पकड़ने के लिए अंबामाता थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक वरना कार की तलाशी ली गई. इस दौरान हसनैन अली के कब्जे से 8 जिंदा कारतूस और परवेज रहमान के कब्जे से देशी पिस्टल बरामद हुई. वहीं कार में चार मोबाइल फोन भी जप्त किए गए.
अंडरवर्ल्ड से तार जुड़े होने की आशंका
पुलिस के अनुसार फैजल और मूसा के बीच पारिवारिक विवाद के कारण इस हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई थी. लेकिन इस साजिश के तार ड्रग्स माफिया या अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि फैजल के पिता सलीम लाला कुख्यात अफीम तस्कर था. सलीम लाला सन 2006 में मंदसौर एमपी में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. सलीम लाला उस समय ड्रग्स तस्करी के चलते कई राज्यों में वांटेड था. मुंबई के शूटर संपर्क में वह तब आया जब उसके पिता की तबीयत खराब थी. ऐसे में मूसा ने उसकी सहायता की तभी से उसके संपर्क में है. फिलहाल पुलिस इन दोनों को आरोपीयों को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी.
यह भी पढ़ें - चूरू पुलिस की गिरफ्त में हरियाणा के चार शार्प शूटर..विनोद पन्नू गैंग के हैं सदस्य
20 लाख रुपए मारने का सौदा
पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जेल में बंद फैजल और दोनों शूटरों को सुपारी देने वाले मूसा नामक व्यक्ति के बीच विवाद था. फैजल, मूसा की बहन और शूटर साथ में पड़े हुए हैं. ऐसे में दोनों ने 20 लाख रुपए की सुपारी मांगी. लेकिन आखिर में सौदा 10 लाख में तय हुआ. वहीं फैजल को मारने के लिए शार्प शूटर को मूसा ने 85 हजार रुपए पिस्टल खरीदने के लिए दिए. इसके बाद पिस्टल लेकर दोनों ने बलीचा के जंगलों में जाकर प्रैक्टिस फायर भी किए हत्या की पूरी साजिश रची. पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए सूचना मिलने के साथ ही दोनों को उदयपुर शहर में अंबामाता थाना क्षेत्र से दबोच (Udaipur Police Arrested 2 Shooters) लिया.
पुरानी रंजिश के चलते रची गई थी मर्डर की साजिश
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते प्रतापगढ़ की जेल में बंद कैदी फैजल की हत्या के इरादे से सुपारी दी गई थी. ऐसे में अजमेर एसओजी की सूचना पर उदयपुर पुलिस ने इन दोनों लोगों को अंबामाता थाना क्षेत्र से धर दबोचा. दोनों आरोपीयों से कड़ी पूछताछ करने पर सामने आया कि उन्हें मुंबई और दुबई में ग्लास का कारोबार करने वाले मूसा और उसके पिता ने सुपारी दी है.
ससुर और साले ने दुबई से दी थी सुपारी
मूसा और उसके पिता फैजल के ससुर और साले हैं. फैजल का उनकी बेटी से विवाह हुआ था, लेकिन वह अब रिश्ता तोड़ चुका है. फैजल ने ससुर के साले के बेटे की हत्या करा दी थी. ऐसे में दोनों पक्षों में लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. इसी आरोप में वह अभी प्रतापगढ़ की जेल में सजा काट रहा है. ऐसे में फैजल के साले ने दुबई से प्रतापगढ़ जेल में बंद जीजा को निपटाने के लिए एक प्लान तैयार किया. जिसमें उदयपुर के एक स्थानीय व्यक्ति के साथ मुंबई के शूटर को अपने प्लान में शामिल किया. दोनों लोग फैजल के उदयपुर आते ही उसे मारने की योजना तैयार कर रहे थे. लेकिन अजमेर एसओजी से मिली सूचना के बाद जिला पुलिस ने जाल बिछाकर इन दोनों को धर दबोचा.