उदयपुर. शहर के सूरजपोल थाना इलाके में पुलिस ने चेन स्नेचिंग कर रहे दो बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. शहर के सर्व रितु विलास कॉलोनी के बाहर दो बदमाश पुलिस के हत्थे तब चढ़े जब यह बदमाश एक महिला के गले से झपट्टा मारकर भागने वाले थे. तभी सामने से आए दो पुलिस के जवानों ने उन्हें धर दबोचा.
दोनों पुलिसकर्मियों के विशेष साहस और बदमाशों की चेन लूटने का यह पूरा वाक्य वहां मौजूद एक सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं इस पूरी घटना के बाद सूरजपोल थाना प्रभारी राम सुमेर मीणा ने बताया कि उदयपुर में पिछले लंबे समय से चेन स्नेचिंग की वारदातें बढ़ गई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था और बुधवार को उसी टीम के सदस्यों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया और सीरियल चेन स्नेचर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
वहीं सूरजपोल थाना प्रभारी राम सुमेर मीणा का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. क्योंकि यह शातिर बदमाश आदतन अपराधी है और पूर्व में भी इनके खिलाफ कई गंभीर मामलों दर्ज है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा था. ऐसे में पुलिस की यह कार्रवाई जहां आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा कर रही है तो वहीं अपराधियों पर अंकुश लगाने की पुलिस की पहल को भी सार्थक करती नजर आ रही है.