उदयपुर. बच्चा चोरी करने की अफवाह के चलते किन्नर और एक युवक की बेहरमी से पिटाई करने वाली भीड़ पर कानून का डंडा चला है. उदयपुर में पुलिस ने ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लिया और बाद में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का भी खुलासा किया है.
दरअसल, उदयपुर की कृषि मंडी में भीड़ ने एक किन्नर और एक युवक को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा. इस दौरान पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा. वहीं पुलिस ने जब किन्नर और युवक से पूछताछ की तो दोनों निर्दोष निकले. इसके बाद पुलिस ने पिटाई करने वालों की पहचान की और 11 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही अन्य की तलाश की जा रही है.
उदयपुर एसपी का कहना है कि भीड़ ने बिना किसी तथ्य के सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मैसेज के आधार पर कुछ लोगों को शक हुआ और बिना किसी गलती के मारना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि जिन लोगों को भीड़ ने पीटा, नकी कोई गलती नहीं थी. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंः मॉब लिंचिंग : अलवर में फिर बेकाबू हुई भीड़, बच्चा चोर समझ युवक को 100 से अधिक लोगों ने जमकर पीटा
उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई का कहना है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है. जिसके चलते लोग शक के आधार पर पिटाई कर रहे हैं. लेकिन पूरे प्रदेश में बच्चा चोरी की कोई भी घटना सामने नहीं आई है. ऐसे में आम जनता से अपील है कि इस तरह का कोई भी मैसेज आए तो उसकी सूचना प्रशासन को दें. अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो सबसे पहले पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.