उदयपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) चेतन देवड़ा ने बताया कि मंगलवार को पोस्टल बैलेट से हुए मतदान के तहत रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित 139 मतदाताओं में से 136 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कुल 123 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं में से 121 मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि दो मतदाताओं की मौत हो चुकी है.
वहीं, कुल 16 दिव्यांग मतदाताओं में से 15 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि एक मतदाता स्वास्थ्य कारणों से मतदान नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है और सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.
पढ़ें : राजस्थान में फेरबदल से पहले 'मुलाकात' होगी...लेकिन पेंच अटका पायलट की भूमिका पर, समझिये पूरा समीकरण
इधर रिटर्निंग अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन विभाग की मंशा के अनुसार कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहे, इसके लिए 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और कोविड पॉजीटिव मतदाताओं के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है. इस पोलिंग पार्टी में 1 पीआरओ, 1 पीओ, 1 वीडियोग्राफर, 1 माइक्रो ऑब्जर्वर व 1 पुलिस कार्मिक शामिल है.
यह मतदान दल निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार मतदाताओं के पास पहुंच कर सांकेतिक मतदान केन्द्र बनाते हुए मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवा रहे हैं.