उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की 28 जून को दिनदहाड़े निर्मम हत्या (Udaipur Murder Case) कर दी गई. मामले में एनआईए और एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है. एटीएस ने रविवार देर रात चार और आरोपियों को हिरासत में लिया (Four more accused in custody) है. एटीएस ने रविवार रात को चारों आरोपियों को उदयपुर के एक धार्मिक स्थल से हिरासत में लिया है. इनमें अब्दुल रज्जाक, रियासत हुसैन, वसीम अतहारी, अख्तर रजा शामिल है. आरोप है कि इनमें से दो आरोपियों ने हत्यारे गौस मोहम्मद को पाकिस्तान भेजा था.
आज कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील- दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए रविवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में 10 घंटे की ढील दी थी. अब आज कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी गई है. आज सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. आज दोपहर तक इंटरनेट सेवा भी बहाल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी आज उदयपुर के दौरे पर आएंगे. वे मृतक कन्हैयालाल के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे.
हालांकि, भूत महल के आसपास की गलियों में अभी भी पूरी तरह से रौनक नहीं लौट पाई है. कन्हैया लाल की दुकान के बाहर कन्हैया की टोपी अभी भी बाहर पड़ी हुई है, जो उस खौफनाक मंजर को बयां कर रही है.
बता दें कि 28 जून को उदयपुर में दो लोगों ने कन्हैयालाल की उसके दुकान में घुसकर नृशंस हत्या कर दी थी. आरोपियों ने हत्या से पहले और उसके बाद वीडियो भी बनाया था. वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री तक को मारने की धमकी दी. हालांकि, वारदात के बाद ही पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को दबोच लिया. बाद में अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को कन्हैयालाल के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. शेखावत ने गहलोत सरकार पर भी जुबानी हमला बोला. कन्हैया लाल के हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज की फोटो भाजपा नेताओं के साथ होने के बयान पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की है. शेखावत ने कहा कि एनआईए अपना काम कर रही है. एनआईए को क्या करना चाहिए था इसकी बजाय उन्हें इस पूरे मामले को लेकर क्या करना चाहिए था और क्या नहीं कर पाए इसकी मुख्यमंत्री समीक्षा करें. शेखावत ने कहा कि इस पूरे मामले में राजस्थान की सरकार दोषी है.