ETV Bharat / city

Udaipur Tailor Killed: मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- आरोपियों को फांसी दो...

उदयपुर में दो हमलावरों के हाथों मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा ने हत्यारों को फांसी की सजा (Killed Kanhiyalal Wife Demands Death Penalty ) दिए जाने की मांग रखी है. रोते हुए उसकी पत्नी ने धमकी के बाद के हालातों का जिक्र किया है. बेटे यश ने भी पिता के कातिलों के लिए फांसी की सजा मांगी है.

Killed Kanahiyalal Wife Demands Death Penalty
आरोपियों को फांसी दो
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 1:36 PM IST

उदयपुर. उदयपुर हत्याकांड ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है. निर्मम हत्या की कल्पना से लोग सहम जा रहे हैं. दर्जी कन्हैयालाल का परिवार अपने मुखिया को खो देने के दर्द से गुजर रहा है. परिजनों का हाल बेहाल है. पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. सिसकते हुए उसने पिछले 10-15 दिनों के कठिन दौर को साझा किया जब सोशल पोस्ट के बाद उन्हें लगातार धमकाया जा रहा था. उसने बताया कि वो इस कदर डरे हुए थे कि दुकान पर जाना छोड़ दिया था.

बिलखती पत्नी का दर्द: मृतक की पत्नी के मुताबिक उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. यहां तक की दुकान पर आकर भी बार बार धमकाया जा रहा था. कहा जा रहा था कि हाथ काट दूंगा. परिवार भी सहमा हुआ था और घर से बाहर नहीं निकल रहा था. यशोदा के मुताबिक कन्हैयालाल मंगलवार को बिना कुछ बोले सिर्फ खाना लेकर काम पर चले गए थे. बिलखती हुई यशोदा ने कहा सरकार ने मुआवजा दिया है लेकिन इसका हम क्या करेंगे. मेरे बच्चों को उनके पिता नसीब नहीं होंगे, इसलिए मैं हमलावरों के लिए फांसी की सजा मांगती हूं (Killed Kanhiyalal Wife Demands Death Penalty ). कन्हैयालाल साहू की पत्नी ने कहा, 'आरोपियों को फांसी दो, आज उसने हमें मारा है, कल दूसरों को मारेगा (Udaipur Tailor Wife Ask To hang Accused).'

मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- आरोपियों को फांसी दो

बेटा बोला सिर्फ फांसी चाहिए और कुछ नहीं: मृतक के बेटे यश ने भी पिता के कातिलों के लिए सजा ए मौत मांगी है. उसका कहना है कि परिवार कई दिनों से डर के साए में जी रहा था. कई दिनों बाद वो अपनी दुकान पर गए थे. उसने कहा है कि कातिलों के लिए वो फांसी की सजा चाहता है. बिलखता परिवार रिश्तेदार सब तत्काल सख्त सजा की मांग पर अड़े हैं. भांजी ने कहा कि हमारे घर से मामा जी को आज मारा गया है, कल किसी और के घर से मारा जाएगा इसलिए आरोपी को हर हाल में फांसी की सजा होनी चाहिए. गौरतलब है कि उदयपुर में मंगलवार को दो हमलावरों ने एक दर्जी कन्हैयालाल की उसकी दुकान में नृशंस हत्या कर दी थी. जिसके बाद शहर के सात थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू बुधवार को जारी रहा.

पढ़ें-Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगा कर्फ्यू...NIA टीम उदयपुर रवाना

ये भी पढ़ें-Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 30 दिन के लिए धारा 144 लागू...SIT पहुंची उदयपुर

8 घंटे के बाद शव मोर्चरी में रखवाया था शव : उदयपुर में घटना के 8 घंटे के बाद शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी शिफ्ट करवाया गया था. लंबी वर्ता के बाद शव उठाने पर सहमति बनी थी. प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच हुई वार्ता के बाद 31 लाख रुपए मुआवजा पर सहमति बनी. साथ ही मृतक के दो आश्रितों को संविदा पर नौकरी की घोषणा की गई है.

उदयपुर. उदयपुर हत्याकांड ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है. निर्मम हत्या की कल्पना से लोग सहम जा रहे हैं. दर्जी कन्हैयालाल का परिवार अपने मुखिया को खो देने के दर्द से गुजर रहा है. परिजनों का हाल बेहाल है. पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. सिसकते हुए उसने पिछले 10-15 दिनों के कठिन दौर को साझा किया जब सोशल पोस्ट के बाद उन्हें लगातार धमकाया जा रहा था. उसने बताया कि वो इस कदर डरे हुए थे कि दुकान पर जाना छोड़ दिया था.

बिलखती पत्नी का दर्द: मृतक की पत्नी के मुताबिक उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. यहां तक की दुकान पर आकर भी बार बार धमकाया जा रहा था. कहा जा रहा था कि हाथ काट दूंगा. परिवार भी सहमा हुआ था और घर से बाहर नहीं निकल रहा था. यशोदा के मुताबिक कन्हैयालाल मंगलवार को बिना कुछ बोले सिर्फ खाना लेकर काम पर चले गए थे. बिलखती हुई यशोदा ने कहा सरकार ने मुआवजा दिया है लेकिन इसका हम क्या करेंगे. मेरे बच्चों को उनके पिता नसीब नहीं होंगे, इसलिए मैं हमलावरों के लिए फांसी की सजा मांगती हूं (Killed Kanhiyalal Wife Demands Death Penalty ). कन्हैयालाल साहू की पत्नी ने कहा, 'आरोपियों को फांसी दो, आज उसने हमें मारा है, कल दूसरों को मारेगा (Udaipur Tailor Wife Ask To hang Accused).'

मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- आरोपियों को फांसी दो

बेटा बोला सिर्फ फांसी चाहिए और कुछ नहीं: मृतक के बेटे यश ने भी पिता के कातिलों के लिए सजा ए मौत मांगी है. उसका कहना है कि परिवार कई दिनों से डर के साए में जी रहा था. कई दिनों बाद वो अपनी दुकान पर गए थे. उसने कहा है कि कातिलों के लिए वो फांसी की सजा चाहता है. बिलखता परिवार रिश्तेदार सब तत्काल सख्त सजा की मांग पर अड़े हैं. भांजी ने कहा कि हमारे घर से मामा जी को आज मारा गया है, कल किसी और के घर से मारा जाएगा इसलिए आरोपी को हर हाल में फांसी की सजा होनी चाहिए. गौरतलब है कि उदयपुर में मंगलवार को दो हमलावरों ने एक दर्जी कन्हैयालाल की उसकी दुकान में नृशंस हत्या कर दी थी. जिसके बाद शहर के सात थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू बुधवार को जारी रहा.

पढ़ें-Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगा कर्फ्यू...NIA टीम उदयपुर रवाना

ये भी पढ़ें-Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 30 दिन के लिए धारा 144 लागू...SIT पहुंची उदयपुर

8 घंटे के बाद शव मोर्चरी में रखवाया था शव : उदयपुर में घटना के 8 घंटे के बाद शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी शिफ्ट करवाया गया था. लंबी वर्ता के बाद शव उठाने पर सहमति बनी थी. प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच हुई वार्ता के बाद 31 लाख रुपए मुआवजा पर सहमति बनी. साथ ही मृतक के दो आश्रितों को संविदा पर नौकरी की घोषणा की गई है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.