उदयपुर. हमलावरों की कुंडली खंगालती सुरक्षा एजेंसियां (NIA Team on Udaipur Murder case) उदयपुर के किशनपोल स्थित उस मकान में पहुंची, जहां एक आरोपी रियाज (Udaipur Murder Accuse Riyaz) अपने परिवार समेत रहता था. मकान मालिक मोहम्मद उमर से पूछताछ की. जिसमें उसने माना कि रियाज सपरिवार किराए पर रहता था लेकिन उसे (मकान मालिक को) उसकी कारगुजारियों का कोई इल्म नहीं था. आरोपी रियाज, मोहम्मद उमर के घर किराए पर 12 जून से रह रहा था.
पुलिस वहां पहुंची जहां रहता था रियाज: जांच एजेंसियां तलाशी अभियान चला कन्हैयालाल मर्डर से जुड़ी हर जानकारी जुटा रही हैं. इसके तहत ही पुलिस किशनपोल स्थित दोनों आरोपियों के मकान पर पहुंची और उनके कमरों को चेक किया. आरोपी किराए के घर में रह रहे थे. जांच दल ने करीब डेढ़ से 2 घंटे तक दोनों मकानों को चेक किया. इस दौरान मकान मालिक और अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई. रियाज उदयपुर में मेन रोड पर ट्रक ड्राइवर मोहम्मद उमर के घर में किराए पर रहता था.
घटना के बाद से परिवार नदारद: मकान मालिक उमर ने बताया कि दो मंजिला मकान में रियाज नीचे के फ्लोर पर रहता था. हत्या की वारदात के बाद से ही उसका परिवार भी वहां से नदारद है. रियाज का परिवार रिश्तेदार के घर चला गया था. वहां भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. पड़ताल में पता चला कि किराया 5,500 में तय हुआ था. हत्यारे के साथ उसकी बीवी, 13 साल की बेटी और 11 साल का बेटा भी रहता था.
मकान मालिक बोला- जानता तो मकान न देता: मकान मालिक ने बताया कि उसे रियाज की करतूतों का पता नहीं था. मंगलवार 28 जून 2022 को भी वो (रियाज) 11 बजे तक अपने घर में ही था. उमर ने बताया कि सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो के बारे में भी उसके पड़ोसियों ने उसे बताया. ये सब देखने बाद उसका परिवार भी खौफ में है. मकान मालिक के मुताबिक पुलिस उसे पकड़ कर ले गई थी. उसने कहा कि मुझे पता होता तो कभी ऐसे व्यक्ति को मकान किराए पर नहीं देता. पेशे से ड्राइवर होने के चलते उमर ज्यादातर बाहर ही रहता है, इसलिए भी हत्यारे की कारगुजारियों की उसे भनक नहीं लगी.
भीलवाड़ा का रियाज: मूल रूप से भीलवाड़ा के रहने वाला रियाज उदयपुर के किशनपोल में मेन रोड पर ट्रक ड्राइवर मोहम्मद उमर के घर में किराए पर रह रहा था. रियाज का जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था. वर्ष 2001 में शादी के बाद से ही उदयपुर रहने लगा था. आसींद में पैतृक संपत्ति बेचने के बाद उसके दूर के रिश्तेदार आसींद में रहते हैं. आसींद में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.