ETV Bharat / city

Udaipur Murder Accuse Riyaz: 12 जून को ही किराए पर रियाज ने लिया था मकान, मालिक बोला- पता रहता तो न देता मकान - Accuse Riyaz Suspicious Activities

दर्जी कन्हैयालाल के मर्डर (Udaipur Murder Case) में शामिल रियाज और गौस से जुड़े हर तथ्य को एनआईए और एसआईटी टीम खंगाल रही है. भीलवाड़ा का रियाज उदयपुर में जहां बीवी और दो बच्चों के साथ रहता था, वहां पर सुरक्षा एजेंसियां पहुंची. मकान मालिक मोहम्मद उमर से भी जानकारी जुटाई गई.

Udaipur Murder Accuse Riyaz
मकान मालिक बोला- पता रहता तो न देता मकान
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 2:39 PM IST

उदयपुर. हमलावरों की कुंडली खंगालती सुरक्षा एजेंसियां (NIA Team on Udaipur Murder case) उदयपुर के किशनपोल स्थित उस मकान में पहुंची, जहां एक आरोपी रियाज (Udaipur Murder Accuse Riyaz) अपने परिवार समेत रहता था. मकान मालिक मोहम्मद उमर से पूछताछ की. जिसमें उसने माना कि रियाज सपरिवार किराए पर रहता था लेकिन उसे (मकान मालिक को) उसकी कारगुजारियों का कोई इल्म नहीं था. आरोपी रियाज, मोहम्मद उमर के घर किराए पर 12 जून से रह रहा था.

पुलिस वहां पहुंची जहां रहता था रियाज: जांच एजेंसियां तलाशी अभियान चला कन्हैयालाल मर्डर से जुड़ी हर जानकारी जुटा रही हैं. इसके तहत ही पुलिस किशनपोल स्थित दोनों आरोपियों के मकान पर पहुंची और उनके कमरों को चेक किया. आरोपी किराए के घर में रह रहे थे. जांच दल ने करीब डेढ़ से 2 घंटे तक दोनों मकानों को चेक किया. इस दौरान मकान मालिक और अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई. रियाज उदयपुर में मेन रोड पर ट्रक ड्राइवर मोहम्मद उमर के घर में किराए पर रहता था.

12 जून को ही किराए पर रियाज ने लिया था मकान

घटना के बाद से परिवार नदारद: मकान मालिक उमर ने बताया कि दो मंजिला मकान में रियाज नीचे के फ्लोर पर रहता था. हत्या की वारदात के बाद से ही उसका परिवार भी वहां से नदारद है. रियाज का परिवार रिश्तेदार के घर चला गया था. वहां भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. पड़ताल में पता चला कि किराया 5,500 में तय हुआ था. हत्यारे के साथ उसकी बीवी, 13 साल की बेटी और 11 साल का बेटा भी रहता था.

पढ़ें-कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी का भीलवाड़ा जिले से कनेक्शन, रियाज का जन्म हुआ था आसींद कस्बे में...शादी के बाद वर्ष 2001 से रह रहा उदयपुर

मकान मालिक बोला- जानता तो मकान न देता: मकान मालिक ने बताया कि उसे रियाज की करतूतों का पता नहीं था. मंगलवार 28 जून 2022 को भी वो (रियाज) 11 बजे तक अपने घर में ही था. उमर ने बताया कि सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो के बारे में भी उसके पड़ोसियों ने उसे बताया. ये सब देखने बाद उसका परिवार भी खौफ में है. मकान मालिक के मुताबिक पुलिस उसे पकड़ कर ले गई थी. उसने कहा कि मुझे पता होता तो कभी ऐसे व्यक्ति को मकान किराए पर नहीं देता. पेशे से ड्राइवर होने के चलते उमर ज्यादातर बाहर ही रहता है, इसलिए भी हत्यारे की कारगुजारियों की उसे भनक नहीं लगी.

भीलवाड़ा का रियाज: मूल रूप से भीलवाड़ा के रहने वाला रियाज उदयपुर के किशनपोल में मेन रोड पर ट्रक ड्राइवर मोहम्मद उमर के घर में किराए पर रह रहा था. रियाज का जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था. वर्ष 2001 में शादी के बाद से ही उदयपुर रहने लगा था. आसींद में पैतृक संपत्ति बेचने के बाद उसके दूर के रिश्तेदार आसींद में रहते हैं. आसींद में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.

उदयपुर. हमलावरों की कुंडली खंगालती सुरक्षा एजेंसियां (NIA Team on Udaipur Murder case) उदयपुर के किशनपोल स्थित उस मकान में पहुंची, जहां एक आरोपी रियाज (Udaipur Murder Accuse Riyaz) अपने परिवार समेत रहता था. मकान मालिक मोहम्मद उमर से पूछताछ की. जिसमें उसने माना कि रियाज सपरिवार किराए पर रहता था लेकिन उसे (मकान मालिक को) उसकी कारगुजारियों का कोई इल्म नहीं था. आरोपी रियाज, मोहम्मद उमर के घर किराए पर 12 जून से रह रहा था.

पुलिस वहां पहुंची जहां रहता था रियाज: जांच एजेंसियां तलाशी अभियान चला कन्हैयालाल मर्डर से जुड़ी हर जानकारी जुटा रही हैं. इसके तहत ही पुलिस किशनपोल स्थित दोनों आरोपियों के मकान पर पहुंची और उनके कमरों को चेक किया. आरोपी किराए के घर में रह रहे थे. जांच दल ने करीब डेढ़ से 2 घंटे तक दोनों मकानों को चेक किया. इस दौरान मकान मालिक और अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई. रियाज उदयपुर में मेन रोड पर ट्रक ड्राइवर मोहम्मद उमर के घर में किराए पर रहता था.

12 जून को ही किराए पर रियाज ने लिया था मकान

घटना के बाद से परिवार नदारद: मकान मालिक उमर ने बताया कि दो मंजिला मकान में रियाज नीचे के फ्लोर पर रहता था. हत्या की वारदात के बाद से ही उसका परिवार भी वहां से नदारद है. रियाज का परिवार रिश्तेदार के घर चला गया था. वहां भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. पड़ताल में पता चला कि किराया 5,500 में तय हुआ था. हत्यारे के साथ उसकी बीवी, 13 साल की बेटी और 11 साल का बेटा भी रहता था.

पढ़ें-कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी का भीलवाड़ा जिले से कनेक्शन, रियाज का जन्म हुआ था आसींद कस्बे में...शादी के बाद वर्ष 2001 से रह रहा उदयपुर

मकान मालिक बोला- जानता तो मकान न देता: मकान मालिक ने बताया कि उसे रियाज की करतूतों का पता नहीं था. मंगलवार 28 जून 2022 को भी वो (रियाज) 11 बजे तक अपने घर में ही था. उमर ने बताया कि सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो के बारे में भी उसके पड़ोसियों ने उसे बताया. ये सब देखने बाद उसका परिवार भी खौफ में है. मकान मालिक के मुताबिक पुलिस उसे पकड़ कर ले गई थी. उसने कहा कि मुझे पता होता तो कभी ऐसे व्यक्ति को मकान किराए पर नहीं देता. पेशे से ड्राइवर होने के चलते उमर ज्यादातर बाहर ही रहता है, इसलिए भी हत्यारे की कारगुजारियों की उसे भनक नहीं लगी.

भीलवाड़ा का रियाज: मूल रूप से भीलवाड़ा के रहने वाला रियाज उदयपुर के किशनपोल में मेन रोड पर ट्रक ड्राइवर मोहम्मद उमर के घर में किराए पर रह रहा था. रियाज का जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था. वर्ष 2001 में शादी के बाद से ही उदयपुर रहने लगा था. आसींद में पैतृक संपत्ति बेचने के बाद उसके दूर के रिश्तेदार आसींद में रहते हैं. आसींद में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.