उदयपुर. शहर में नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को उदयपुर के बोहरा गणेश जी क्षेत्र और यूनिवर्सिटी मार्ग पर कार्रवाई की गई. इस दौरान नगर निगम ने जहां सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 3 ठेलों को जप्त किया तो साथ ही गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों के चालान भी काटे.
बता दें कि गुरुवार दोपहर बाद नगर निगम की इस कार्रवाई का क्षेत्र के कई व्यापारियों ने विरोध भी किया. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और निगम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान नगर निगम ने बड़ी संख्या में थड़ी ठेले भी जप्त किए.
पढ़ें- जयपुर: 'ऑपरेशन क्लीन हाईवे' के तहत टैंकर से तेल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की
पिछले कई दिनों से नगर निगम शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जानकारी के अनुसार सबसे पहले बापू बाजार सूरजपोल इलाके के बाद अब नगर निगम शहर के बाहरी इलाकों में भी अपनी इस कार्रवाई को शुरू कर चुका है.