उदयपुर. नगर निगम उदयपुर के महापौर पद के चुनाव को लेकर मंगलवार सुबह वोटिंग शुरू हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी जीते हुए पार्षदों को मतदान के लिए नगर निगम मुख्यालय बुला लिया है. सभी पार्षदों को गाइड करने के लिए खुद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी नगर निगम मुख्यालय में मौजूद रहे. इस दौरान कटारिया के साथ बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी गोविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी निगम मुख्यालय में पहुंचना शुरू हो गए थे.
वहीं भाजपा नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के पास 44 पार्षदों का समर्थन है. कुछ निर्दलीय पार्षद भी बीजेपी को वोट देने के लिए निगम मुख्यालय पहुंचे है. वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जीत का दावा किया है. वहीं गोविंद सिंह टाक ने अभी परिणाम आने तक इंतजार की बात कही है.
यह भी पढ़ें : उदयपुर: महापौर पद के लिए मंगलवार को डाले जायेंगे वोट, बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर
आपको बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी महापौर पद के लिए अपने उम्मीदवार को चुनावी रण में उतारा है. ऐसे में इस बार का चुनाव परिणाम काफी दिलचस्प होगा. भाजपा जहां 44 से अधिक पार्षदों के समर्थन की यहां पर बात कह रही है तो वहीं कांग्रेस भी अपनी जीत का दावा कर रही है. ऐसे में आज दोपहर बाद ही चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों राजनीतिक दलों के दावों की सच्चाई का पता चल पाएगा.