ETV Bharat / city

Udaipur Murder Case: मालदास स्ट्रीट पर फिर पटरी पर लौटने लगा कारोबार...व्यापारी बोले- अब डर नहीं, लोग कर रहे खरीदारी

उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या हुई थी. इस जघन्य हत्याकांड के बाद लोगों में खौफ का माहौल बन गया था. उदयपुर का मालदास स्ट्रीट, जहां कन्हैयालाल की हत्या हुई थी, उस बाजार में जाने से लोग कतराने लगे थे. लेकिन इस घटना के 25 दिन बाद अब बाजार दोबारा पटरी पर (Udaipur Maldas Street business back on track) लौटने लगा है. ईटीवी भारत ने यहां व्यापारियों से बातचीत की. जानें व्यापारियों ने क्या कहा...

Udaipur Murder Case
पटरी पर लौटने लगा कारोबार
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 5:46 PM IST

उदयपुर. शहर में 28 जून को कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या (Kanhaiyalal murder Case) कर दी गई थी. इस जघन्य हत्याकांड के बाद आरोपियों ने घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा. जिस गली में ये वारदात हुई थी, वहां दुकानदारों से लेकर आमजन में इस हत्याकांड की दहशत बनी रही है. लेकिन एक-एक दिन बीतने के साथ ही लोगों का विश्वास फिर मजबूत होने लगा है और यहां का बाजार पटरी पर (Udaipur Maldas Street business back on track) आने लगा है.

हत्याकांड के 25 दिन के बाद ईटीवी भारत की टीम शहर के उसी इलाके में पहुंची. उदयपुर के सबसे पुराने बाजारों में शुमार मालदास स्ट्रीट जहां काफी संख्या में दुकानें हैं. करीब 200 साल पुराने मालदास स्ट्रीट में कन्हैया लाल साहू की सुप्रीम ट्रेलर नाम की दुकान थी. इसी बाजार में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटनाक्रम के बाद समय बीतने के साथ ही यहां माहौल भी बदलता गया.

पटरी पर लौटने लगा कारोबार

पढ़ें. उदयपुर हत्याकांड के पीछे हो सकता है आईएस का हाथ : NIA

शासन-प्रशासन की मुस्तैदी के साथ लोगों में विश्वास आने लगा और फिर से मालदास स्ट्रीट पटरी पर लौट आया. ईटीवी भारत ने मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों बातचीत की. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि वर्तमान में हालात बिल्कुल ठीक हैं. लोग लगातार इस बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान हमने देखा कि दुकानों पर महिलाएं कपड़े खरीदती हुई नजर आए. मालदास स्ट्रीट के व्यापार संघ के अध्यक्ष हीरालाल राका ने बताया कि उदयपुर मालदास स्ट्रीट सबसे पुराना बाजार है. इसमें ज्यादातर कपड़े, सलवार सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, साड़ियों की दुकानें के साथ भारी दुल्हन वेश कि करीब 300 से अधिक दुकानें हैं.

Udaipur Murder Case
बाजार में आने लगी भीड़

पढ़ें. उदयपुर मामले पर अल्पसंख्यक आयोग ने कहा, अपराध करने वाले को कानून का सामना करना होगा

लोगों में अब डर का माहौल नहींः उन्होंने बताया कि फिलहाल मार्केट की बहुत अच्छी स्थिति है. बड़ी संख्या में दुकानों पर फिर से ग्राहक पहुंचने लगे हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थितियां जरूर डगमगा गई थी. लेकिन शासन-प्रशासन ने स्थिति संभाली और फिर से बाजार पटरी पर लौट आया है. ऐसे में बाजार में बिना डरे महिलाएं खरीदारी के लिए पहुंच रही हैं. किसी में कोई डर का माहौल नहीं है. व्यापारी यशवंत ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य हो चुकी हैं. पिछले 10 से 12 दिन पहले खौफ का माहौल जरूर था. लेकिन अब लोग बिना डरे बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.

पुलिस के लगातार गश्त और उदयपुर एसपी विकास शर्मा की ओर से लगातार लोगों से मुलाकात करने के बाद इस घटना के बाद लोगों में विश्वास दोबारा लौटा है. व्यापारी अनिल ने कहा कि महिलाओं से यही कहना चाहूंगा कि बाजार में खरीदारी के लिए आएं. वर्तमान में हालात बिल्कुल सामान्य हैं. बाजार में कोई डर और खौफ नहीं है.

हाथीपोल गेट और कन्हैया की दुकान के बाहर पुलिस की तैनातीः फिलहाल कन्हैया लाल साहू की हत्या के बाद से ही हाथी पुल गेट और कन्हैया की दुकान के बाहर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. इस दौरान कन्हैया की दुकान पर चार पुलिसकर्मी जबकि हाथीपोल गेट पर भी पुलिस के जवान मौजूद रहते हैं. बाजार में भी लगातार पुलिस के जवान घूमते रहते हैं. हालांकि कन्हैया लाल की दुकान के नजदीक कुछ दुकानें जरूर बंद है. जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इनमें से कई दुकानें तो पहले से ही बंद रहती थी.

उदयपुर. शहर में 28 जून को कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या (Kanhaiyalal murder Case) कर दी गई थी. इस जघन्य हत्याकांड के बाद आरोपियों ने घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा. जिस गली में ये वारदात हुई थी, वहां दुकानदारों से लेकर आमजन में इस हत्याकांड की दहशत बनी रही है. लेकिन एक-एक दिन बीतने के साथ ही लोगों का विश्वास फिर मजबूत होने लगा है और यहां का बाजार पटरी पर (Udaipur Maldas Street business back on track) आने लगा है.

हत्याकांड के 25 दिन के बाद ईटीवी भारत की टीम शहर के उसी इलाके में पहुंची. उदयपुर के सबसे पुराने बाजारों में शुमार मालदास स्ट्रीट जहां काफी संख्या में दुकानें हैं. करीब 200 साल पुराने मालदास स्ट्रीट में कन्हैया लाल साहू की सुप्रीम ट्रेलर नाम की दुकान थी. इसी बाजार में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटनाक्रम के बाद समय बीतने के साथ ही यहां माहौल भी बदलता गया.

पटरी पर लौटने लगा कारोबार

पढ़ें. उदयपुर हत्याकांड के पीछे हो सकता है आईएस का हाथ : NIA

शासन-प्रशासन की मुस्तैदी के साथ लोगों में विश्वास आने लगा और फिर से मालदास स्ट्रीट पटरी पर लौट आया. ईटीवी भारत ने मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों बातचीत की. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि वर्तमान में हालात बिल्कुल ठीक हैं. लोग लगातार इस बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान हमने देखा कि दुकानों पर महिलाएं कपड़े खरीदती हुई नजर आए. मालदास स्ट्रीट के व्यापार संघ के अध्यक्ष हीरालाल राका ने बताया कि उदयपुर मालदास स्ट्रीट सबसे पुराना बाजार है. इसमें ज्यादातर कपड़े, सलवार सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, साड़ियों की दुकानें के साथ भारी दुल्हन वेश कि करीब 300 से अधिक दुकानें हैं.

Udaipur Murder Case
बाजार में आने लगी भीड़

पढ़ें. उदयपुर मामले पर अल्पसंख्यक आयोग ने कहा, अपराध करने वाले को कानून का सामना करना होगा

लोगों में अब डर का माहौल नहींः उन्होंने बताया कि फिलहाल मार्केट की बहुत अच्छी स्थिति है. बड़ी संख्या में दुकानों पर फिर से ग्राहक पहुंचने लगे हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थितियां जरूर डगमगा गई थी. लेकिन शासन-प्रशासन ने स्थिति संभाली और फिर से बाजार पटरी पर लौट आया है. ऐसे में बाजार में बिना डरे महिलाएं खरीदारी के लिए पहुंच रही हैं. किसी में कोई डर का माहौल नहीं है. व्यापारी यशवंत ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य हो चुकी हैं. पिछले 10 से 12 दिन पहले खौफ का माहौल जरूर था. लेकिन अब लोग बिना डरे बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.

पुलिस के लगातार गश्त और उदयपुर एसपी विकास शर्मा की ओर से लगातार लोगों से मुलाकात करने के बाद इस घटना के बाद लोगों में विश्वास दोबारा लौटा है. व्यापारी अनिल ने कहा कि महिलाओं से यही कहना चाहूंगा कि बाजार में खरीदारी के लिए आएं. वर्तमान में हालात बिल्कुल सामान्य हैं. बाजार में कोई डर और खौफ नहीं है.

हाथीपोल गेट और कन्हैया की दुकान के बाहर पुलिस की तैनातीः फिलहाल कन्हैया लाल साहू की हत्या के बाद से ही हाथी पुल गेट और कन्हैया की दुकान के बाहर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. इस दौरान कन्हैया की दुकान पर चार पुलिसकर्मी जबकि हाथीपोल गेट पर भी पुलिस के जवान मौजूद रहते हैं. बाजार में भी लगातार पुलिस के जवान घूमते रहते हैं. हालांकि कन्हैया लाल की दुकान के नजदीक कुछ दुकानें जरूर बंद है. जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इनमें से कई दुकानें तो पहले से ही बंद रहती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.