उदयपुर. जिले के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान मंत्री मेघवाल ने एसआईटी में उदयपुर शहर और देहात कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक ली. बता दें कि इस बैठक में आगामी निकाय चुनाव को लेकर चिंतन और मंथन किया गया.
बैठक में नगर निगम के सभी 70 वार्डों में कांग्रेस की जीत को लेकर रणनीति व पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही प्रभारी मंत्री ने सभी मौजूदा पदाधिकारियों और नेताओं को सख्त हिदायत देते हुए पार्टी के लिए एकजुटता से काम करने की नसीहत भी दे डाली.
यह भी पढ़ें : PM मोदी बोले, 'नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है'
प्रभारी मंत्री ने बैठक में मौजूद सभी नेताओं और पदाधिकारियों से आह्वान किया कि पार्टी में आपसी गुटबाजी को खत्म करके अब निकाय चुनाव की तैयारी करें और निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनवाएं. बता दें कि प्रभारी मंत्री के इस बयान से यह साफ होता है कि उदयपुर कांग्रेस की गुटबाजी अब जगजाहिर हो गई है.
यह भी पढ़ें : आधी रात को बोला तलाक, तलाक, तलाक और महिला को निकाल दिया घर से
ऐसे में नगर निकाय चुनाव से पहले अब मंत्री मेघवाल ने कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने की कोशिश शुरू कर दी हैं. बता दें कि मंत्री भंवरलाल मेघवाल के साथ इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के साथ बैठक में पूर्व विधायक सज्जन कटारा और कांग्रेसी नेता पंकज शर्मा, शंकर यादव, नीलिमा सुखाड़िया आदि भी मौजूद थे.