उदयपुर. दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन में उदयपुर से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
यह दावा करना है उदयपुर के प्रभारी मंत्री और राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का. बता दें कि बुधवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे मेघवाल ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में ब्लॉक वाइज सभी को यह जिम्मेदारी दी तो साथी विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं से भी अपने-अपने क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने की बात कही.
पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों पर भड़के गहलोत के मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल
इस दौरान मेघवाल ने यह भी कहा कि में आप सभी लोगों की निगरानी में भी रखूंगा सिर्फ फोटो खिंचवाने से नहीं बल्कि हमें अब कांग्रेस पार्टी के लिए जमीन पर लड़ाई लड़नी है. वहीं इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी का है विरोध देश की जनता के हक में है और देश की जनता के लिए है ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी बड़ी संख्या में इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होगी. मेघवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और इसके लिए सिर्फ बीजेपी जिम्मेदार है.