उदयपुर. ‘घर-घर औषधि योजना’ के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बैठक कर चर्चा की. कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर कमेटी बनाते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप हर घर तक औषधीय पौधे पहुंचाएं जाएं. कलेक्टर देवड़ा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओऱ से वर्ष 2021 में की गई बजट घोषणा में जन स्वास्थ्य रक्षण एवं औषधीय पौधों के संरक्षण-संवर्धन के लिए चलाई जा रही ‘घर-घर औषधि योजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
पढ़ें: अलवर पहुंची मंत्री ममता भूपेश, कहा केंद्र सरकार 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दे निशुल्क वैक्सीन
कलेक्टर ने योजनांतर्गत इस कमेटी में कृषि, पशुपालन, आयुष व महिला एंव बाल विकास विभाग के कार्मिक-प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए पौधों के वितरण की कार्ययोजना तैयार करने, पौधों को तैयार करने और वितरण करवाने के लिए विभागों का सहयोग लेने के निर्देश दिए. उप वन संरक्षक बालाजी करी ने कहा कि जिला प्रशासन व वन विभाग के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायतीराज संस्थाओं, विभिन्न विभागों, संस्थाओं, विद्यालयों और औद्योगिक घरानों आदि का सहयोग कर योजना को जन अभियान के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा.
हर परिवार को पांच साल में 3 बार मिलेंगे 8-8 पौधे
बैठक में डीटीएफ के सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक मुकैश सैनी ने पीपीटी के माध्यम से योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि औषधीय पौधों की विविधता व गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई घर-घर औषधि योजना के तहत औषधीय पौधों की पौधशाला विकसित कर तुलसी, गिलोय, कालमेघ अश्वगंधा के दो-दो पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. पांच वर्ष के लिए लागू की जाने वाली इस योजना में हर परिवार को 5 वर्षों में तीन बार आठ-आठ औषधीय पौधे वितरित किए जाएंगे.
पढ़ें: वैक्सीन बर्बादीः मोदी सरकार कांग्रेस शासित राज्यों को निशाना बना रही है- रघु शर्मा
बैठक में जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू ने ग्राम पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों को योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की दृष्टि से बैठकों का आयोजन कराने और इसमें आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के माध्यम से पौधे दिलवाने के निर्देश दिए. आयुर्वेद महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.महेश दीक्षित ने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले के आयुर्वेद एक्सपर्ट्स की सेवाएं उपलब्ध कराने को आश्वस्त किया.
सफेद पत्थर परिवहन दो डंपर पकड़े
जिले में शुक्रवार को गोगुंदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनिज क्वार्टज सफेद रंग का पत्थर परिवहन करते दो डंपर डिटेन किए हैं. जानकारी के अनुसार जिले में अवैध बजरी खनन माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक व्रत गिरवा के सुपरविजन में थाना गोगुंदा को मुखबिर के आधार पर सूचना मिली. वही गश्त के दौरान भुतला मेन रोड पर पुलिया से पहले पहुंचे तो दो डंपर बिना नंबर 10 चक्के वाले नजर आए. पुलिस द्वारा जिसे चेक करने के लिए रुकवाया गया.
डंपर के अंदर खनिज क्वार्टर सफेद रंग का पत्थर अनुमानित वजन करीब 30-30 टन भरा हुआ पाया गया. इस पर डंपर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम रणजीत सिंह बताया. वहीं दूसरे व्यक्ति ने नोहर सिंह बताया दोनों चालकों से डॉक्टरों से भरे खनिज के वैध कागजात पर्ची बाबत पूछा गया तो नहीं होना बताया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.