ETV Bharat / city

उदयपुर: कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान नदारद रहने वाले कर्मचारियों को लगाई फटकार

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:37 PM IST

कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया. चेतन देवड़ा ने जहां हर अधिकारियों, कर्मचारियों से उनके कक्ष में मौजूद फाइलों की जानकारी मांगी तो साथ ही कक्ष से नदारद रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को लताड़ भी लगाई.

rajasthan news,  Chetan Deora latest news,  Udaipur Collector,  Surprise inspection of collector
कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान नदारद रहने वाले कर्मचारियों को लगाई फटकार

उदयपुर. कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों के कक्ष में निरीक्षण किया और नदारद रहने वाले कर्मचारियों को जमकर लताड़ भी लगाई. नदारद रहने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने फिर से ऐसा करने पर कार्रवाई की बात कही. उदयपुर के नवनियुक्त कलेक्टर चेतन देवड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.

उदयपुर कलेक्टर एक्शन में

अधिकारियों के साथ लगातार मैराथन बैठक के बाद देवड़ा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जहां हर अधिकारियों, कर्मचारियों से उनके कक्ष में मौजूद फाइलों की जानकारी मांगी तो साथ ही कक्ष से नदारद रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को लताड़ भी लगाई. देवड़ा ने कहा कि निर्धारित वक्त पर हर कर्मचारी और अधिकारी अपने कक्ष में मौजूद रहना चाहिए ताकि कलेक्ट्रेट में आने वाली जनता को समय रहते अपनी समस्याओं का समाधान मिल सके.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कलेक्टर ने जिला और कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

आपको बता दें कि इससे पहले चेतन देवड़ा ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली थी. इस बैठक में भी आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल और महाराणा भोपाल चिकित्सालय के अधीक्षक आर एल सुमन को लताड़ लगाई थी.

हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा कई जिलों में कलेक्टरों का तबादला किया गया है. उसी क्रम में उदयपुर कलेक्टर आनंदी का तबादला अलवर कर दिया गया और चित्तौड़गढ़ कलेक्टर चेतन देवड़ा का ट्रांसफर उदयपुर किया गया है. चेतन देवड़ा ने ईटीवी पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

उदयपुर. कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों के कक्ष में निरीक्षण किया और नदारद रहने वाले कर्मचारियों को जमकर लताड़ भी लगाई. नदारद रहने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने फिर से ऐसा करने पर कार्रवाई की बात कही. उदयपुर के नवनियुक्त कलेक्टर चेतन देवड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.

उदयपुर कलेक्टर एक्शन में

अधिकारियों के साथ लगातार मैराथन बैठक के बाद देवड़ा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जहां हर अधिकारियों, कर्मचारियों से उनके कक्ष में मौजूद फाइलों की जानकारी मांगी तो साथ ही कक्ष से नदारद रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को लताड़ भी लगाई. देवड़ा ने कहा कि निर्धारित वक्त पर हर कर्मचारी और अधिकारी अपने कक्ष में मौजूद रहना चाहिए ताकि कलेक्ट्रेट में आने वाली जनता को समय रहते अपनी समस्याओं का समाधान मिल सके.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कलेक्टर ने जिला और कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

आपको बता दें कि इससे पहले चेतन देवड़ा ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली थी. इस बैठक में भी आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल और महाराणा भोपाल चिकित्सालय के अधीक्षक आर एल सुमन को लताड़ लगाई थी.

हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा कई जिलों में कलेक्टरों का तबादला किया गया है. उसी क्रम में उदयपुर कलेक्टर आनंदी का तबादला अलवर कर दिया गया और चित्तौड़गढ़ कलेक्टर चेतन देवड़ा का ट्रांसफर उदयपुर किया गया है. चेतन देवड़ा ने ईटीवी पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.