उदयपुर. नवनियुक्त जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने रविवार को कोरोनावायरस उपचार वार्ड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान देवड़ा के साथ रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल, उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान देवड़ा ने कोरोना मरीजों और उनका उपचार करने वाले कोरोना वॉरियर्स का भी हाल जाना.
बता दें कि, अचानक जिला कलेक्टर के दौरे के बाद कोरोनावायरस उपचार वार्ड में जहां अधिकारियों का जमघट लगने लगा. वहीं इस दौरान उदयपुर के रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल ने जिला कलेक्टर को किस तरह संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है इसकी जानकारी दी. इस दौरान पीपीई किट और अन्य उपकरणों की भी जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जानकारी ली. साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उदयपुर में कोरोनावायरस टेस्ट की संख्या बढ़ाने की बात कही.
ये पढ़ें: जयपुर: लॉकडाउन में RTDC कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन, दी आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि, उदयपुर कलेक्टर बनने के बाद चेतन देवड़ा का यह पहला अस्पताल दौरा था, जिसमें उन्होंने कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का हाल जाना. साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
बता दें कि, जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए कोरोना के संक्रमण पर काबू पाना प्राथमिकता है. इसे लेकर नवनियुक्त जिला कलेक्टर एक्टिव मोड पर हैं. कलेक्टर ने सीएमएचओ को सैंपलिंग की दर बढ़ाने के निद्रेश दिए हैं. जिससे कि जिले में संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाया जा सके. वहीं जिल में रविवार को 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में 977 मामले सामने आ चुके हैं.