उदयपुर. जिला कलेक्टर ने मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उदयपुर जिले में 3 मई तक धारा 144 लागू करने की बात कही है. इसके साथ ही उदयपुर कलेक्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद अब उदयपुर में भी 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
इस दौरान उदयपुर कलेक्टर आनंदी ने जिले की स्थिति को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि अब तक उदयपुर जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं लेकिन, अब राहत की बात है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जबकि उदयपुर जिले में अन्य कोई भी नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. ऐसे में उदयपुर के मल्ला तलाई क्षेत्र से भी कर्फ्यू को खत्म किया जाएगा और 16 अप्रैल से मल्ला तलाई क्षेत्र में पूरे उदयपुर की तरह लॉकडाउन लागू रहेगा.
ये पढ़ेंः जयपुर: रामगंज थाने के दो कांस्टेबल आए कोरोना की चपेट में
इस दौरान जिला कलेक्टर ने आम लोगों से अपने घर में रहने की भी अपील की. साथ ही कहा कि आम जनता की जरूरत में आने वाले हर सामान को जिला प्रशासन द्वारा पहले की तरह अब भी मुहैया करवाया जाएगा.
लेकिन, मैं उदयपुर की जनता से अपील करती हूं कि अगर उनके आसपास कोई भी व्यक्ति अन्य जिले से आया हो तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो सके.