ETV Bharat / city

उदयपुर एसीबी ने बाबू को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया ट्रैप - भ्रष्टाचार आरोपी गिरफ्तार

एसीबी की टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी. सोमवार को कार्रवाई करते हुए झाडोल उपखंड अधिकारी कार्यालय में तैनात एलडीसी भानु खत्री को 25,000 का रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपी एलडीसी भानु खत्री ने एक जमीन के निपटारे के एवज में यह रिश्वत राशि मांगी थी.

उदयपुर, एसीबी कार्रवाई, officer arrested, bribe of twenty five thousand
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 3:06 PM IST

उदयपुर. जिले के झाडोल में एसीबी यूनिट ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम आफिस के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप कर लिया. बता दें कि आरोपी एलडीसी भानु खत्री ने एक जमीन के निपटारे के एवज में यह रिश्वत राशि मांगी थी. एएसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में टीम ने आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

पच्चीस हजार का रिश्वत लेते रंगे हातो पकड़ा गया एसडीएम आफिस का बाबू

दरअसल परिवादी विष्णु पानेरी ने एसीबी टीम को शिकायत की थी, कि बिलानाम जमीन के एक निस्तारण के मामले में एलडीसी भानु खत्री व्दारा रिश्वत राशि मांगा जा रहा था. ऐसे में सोमवार को सत्यापन के बाद टीम ने जैसे ही परिवादी आरोपी के घर पहुंचकर रिश्वत राशि दी. उसके बाद टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल एसीबी की टीम की कार्रवाई के बाद जहां एक तरफ जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

पढ़ें: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने बोला ससुराल पक्ष पर धावा

वहीं दूसरी तरफ कई और कर्मचारी अपना ऑफिस छोड़ भाग गए. ऐसे में एसीबी की टीम सघन जांच में जुटी है. अब देखना ये होगा कि इस मामले की गहनता से जांच के बाद और कितने खुलासे सामने आते हैं.

उदयपुर. जिले के झाडोल में एसीबी यूनिट ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम आफिस के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप कर लिया. बता दें कि आरोपी एलडीसी भानु खत्री ने एक जमीन के निपटारे के एवज में यह रिश्वत राशि मांगी थी. एएसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में टीम ने आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

पच्चीस हजार का रिश्वत लेते रंगे हातो पकड़ा गया एसडीएम आफिस का बाबू

दरअसल परिवादी विष्णु पानेरी ने एसीबी टीम को शिकायत की थी, कि बिलानाम जमीन के एक निस्तारण के मामले में एलडीसी भानु खत्री व्दारा रिश्वत राशि मांगा जा रहा था. ऐसे में सोमवार को सत्यापन के बाद टीम ने जैसे ही परिवादी आरोपी के घर पहुंचकर रिश्वत राशि दी. उसके बाद टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल एसीबी की टीम की कार्रवाई के बाद जहां एक तरफ जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

पढ़ें: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने बोला ससुराल पक्ष पर धावा

वहीं दूसरी तरफ कई और कर्मचारी अपना ऑफिस छोड़ भाग गए. ऐसे में एसीबी की टीम सघन जांच में जुटी है. अब देखना ये होगा कि इस मामले की गहनता से जांच के बाद और कितने खुलासे सामने आते हैं.

Intro:उदयपुर एसीबी की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए झाडोल उपखंड अधिकारी के कार्यालय में तैनात एसीबी भानु सिंधी को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया
Body:उदयपुर के झाडोल में एसीबी युनिट ने आज बडी कार्रवाई करते हुए एसडीएम आफिस के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया आरोपी एलडीसी भानु खत्री ने एक जमीन के निपटारे के एवज में यह रिश्वत राशि मांगी थी एएसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में टीम ने आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया दरअसल परिवादी विष्णु पानेरी ने एसीबी टीम को शिकायत की थी, कि बिलानाम जमीन के एक निस्तारण के मामले में एलडीसी भानु खत्री ने रिश्वत राशि मांग रहा है, ऐसे में आज सत्यापन के बाद टीम ने जैसे हीं परिवादी ने आरोपी के घर पहुंचकर रिश्वत राशि दी, उसके बाद टीम ने कार्रवाई ने अंजाम देते हुए उसे रंगे हाथ पकड लिया
Conclusion:फिलहाल एसीबी की टीम की कार्रवाई के बाद जहां जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया तो वही कई और कर्मचारी अपना ऑफिस छोड़ भाग गए ऐसे में एसीबी की टीम सघन जांच में जुटी है

बाईट - सुधीर जोशी, एएसपी, उदयपुर एसीबी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.