उदयपुर. शहर में छोटी दीपावली के पर्व के साथ ही जिले में पांच दिवसीय दीपोत्सव की धूम शुरू हो गई है. रूप चौदस और छोटी दीपावली के मौके पर शानिवार को शहर के भटियानी चोटहा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में श्रृद्धालुओं का तांता लगाने लगा है.
अल सुबह से ही भक्त पारम्परिक परिधानों में सज धज कर महालक्ष्मी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.वहीं महालक्ष्मी जी के दर्शनों का दौर खेखरे तक जारी रहेगा. जिसमे मंदिर मंडल की ओर से कई अनुष्ठानों का आयोजन किया जायेगा. इस खास दिन के दौरान महालक्ष्मी जी की प्रतिमा को भी विशेष श्रृंगार कराया गया.
आपको बता दे की दीपावली के दिन मां महालक्ष्मी के दर्शनों का लाभ लेने से घर में सुख-समृदि में वृद्धि होती है. वहीं मंदिर मंडल और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए हैं. वहीं दीपोत्सव के पावन पर्व पर मां महालक्ष्मी का आशीर्वाद लेने के लिए उदयपुर और आसपास के कई गांव के लोग मंदिर में दर्शन करने जरूर आते हैं.