ETV Bharat / city

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव - Udaipur News

उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष शुक्रवार को आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि तलवारबाजी की नौबत आ गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला शांत करवाया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया.

Fight in two groups, Fight in land dispute
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 5:46 PM IST

उदयपुर. जिले में शुक्रवार को सुखेर थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में आपसी झड़प इतनी बढ़ गई कि तलवारबाजी की नौबत आ गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामला शांत कराने का प्रयास किया और उत्पात मचाने वाले लोगों को हिरासत में लिया.

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

उदयपुर के सुखेर थाना इलाके के ब्राह्मणों का गुड्डा में शुक्रवार को जमीन और रास्ते के विवाद के चलते 2 गुटों में जोरदार झड़प हो गई. इस झड़प में एक गुट ने दूसरे गुट के घर पर हमला कर दिया, जिसमें दूसरे गुट कि 3 महिलाएं घायल हो गई. दो पक्षों में हुई इस झड़प के बाद सुखेर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

पढ़ें- जालोर: सांचौर पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को पकड़ा

दरअसल, ब्राह्मणों का गुड़ा निवासी ज्योति जोशी और लक्ष्मण सिंह झाला नाम के व्यक्ति में बीच जमीन और रास्ते का विवाद पिछले लंबे समय से चल रहा है. ऐसे में शुक्रवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. इस मामले में सुखेर पुलिस के जाप्ते को भी स्थिति नियंत्रण करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक गुट के लोग तलवार लहराकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.

इस मामले में जोशी परिवार की महिलाओं ने 10-15 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, उदयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इन दोनों परिवारों के बीच पिछले लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था, जो शुक्रवार को लाठी भाटा जंग में तबदील हो गया.

उदयपुर. जिले में शुक्रवार को सुखेर थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में आपसी झड़प इतनी बढ़ गई कि तलवारबाजी की नौबत आ गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामला शांत कराने का प्रयास किया और उत्पात मचाने वाले लोगों को हिरासत में लिया.

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

उदयपुर के सुखेर थाना इलाके के ब्राह्मणों का गुड्डा में शुक्रवार को जमीन और रास्ते के विवाद के चलते 2 गुटों में जोरदार झड़प हो गई. इस झड़प में एक गुट ने दूसरे गुट के घर पर हमला कर दिया, जिसमें दूसरे गुट कि 3 महिलाएं घायल हो गई. दो पक्षों में हुई इस झड़प के बाद सुखेर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

पढ़ें- जालोर: सांचौर पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को पकड़ा

दरअसल, ब्राह्मणों का गुड़ा निवासी ज्योति जोशी और लक्ष्मण सिंह झाला नाम के व्यक्ति में बीच जमीन और रास्ते का विवाद पिछले लंबे समय से चल रहा है. ऐसे में शुक्रवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. इस मामले में सुखेर पुलिस के जाप्ते को भी स्थिति नियंत्रण करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक गुट के लोग तलवार लहराकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.

इस मामले में जोशी परिवार की महिलाओं ने 10-15 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, उदयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इन दोनों परिवारों के बीच पिछले लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था, जो शुक्रवार को लाठी भाटा जंग में तबदील हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.