उदयपुर. जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सुखेर थाना इलाके में पूर्व सरपंच नरेश प्रजापत पर फायरिंग की गई थी. जिसमें उन्हें एक गोली भी लगी थी.
घटना के मिलने के बाद ही उदयपुर पुलिस एक्शन में आई. उदयपुर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार की ओर से अलग-अलग टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई. जिसमें सुखेर थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूर्व सरपंच नरेश पर हमला करने वाल दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसपी राजीव ने बताया कि पूर्व सरपंच पर फायरिंग की घटना कल हुई थी. जिसकी प्रथम दृश्यता आपसी रंजिश सामने आ रही है. जो लंबे समय से चली चल रही है. वहीं कल की घटना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया है.
पढ़ें- Exclusive Interview : कृषि कानूनों का ढांचा गलत...संशोधन नहीं, इनको वापस लेना चाहिए : वृंदा करात
उन्होंने कहा कि फिलहाल अनुसंधान जारी है. कल सुखेर थाना क्षेत्र के बदला इलाके में पूर्व सरपंच नरेश प्रजापत पर फायरिंग की गई थी. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज फिलहाल जारी है.