उदयपुर. राजस्थान सरकार द्वारा अब जनजाति क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. बता दें कि प्रदेश के 100 जनजातीय क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को कोटा की एलन कोचिंग सेंटर में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारियों की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी.
शुक्रवार को उदयपुर में जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया ने इसकी जानकारी दी. निशुल्क कोचिंग के लिए सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को परीक्षा के माध्यम से चयनित किया जाएगा. जिसके बाद में 100 छात्रों को चयनित कर उदयपुर और कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाएगी.
पढ़ेंः जयपुर के मानसरोवर में 'डांस जयपुर डांस' की शूटिंग हुई खत्म...
बता दें कि इससे पहले जनजाति विभाग द्वारा प्रदेश में इंग्लिश और जर्नल नॉलेज की एक्स्ट्रा क्लासेस लगाई जा रही थी. लेकिन अब जनजाति क्षेत्रों के बच्चों को और अधिक बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की गई है. ऐसे में अब देखना होगा कि राज्य सरकार की इस योजना का आदिवासी अंचल के होनहार छात्रों को कितना फायदा मिल पाता है.