उदयपुर. नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ एकजुट होकर उदयपुर के सभी दलों के पदाधिकारियों ने जबरदस्त विरोध किया.
दरअसल, 17 सितंबर को भाजपा कार्यालय में काम करने के दौरान प्लंबर कैलाश माली की करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद पोस्टमार्टम के वक्त नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और महापौर चंद्र सिंह कोठारी सहित भाजपा पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया था. अब तक इस मामले पर कोई ध्यान नहीं देने और पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
पढ़ें- तीन नगर निगम के अब दो-दो टुकड़े हो जाएंगे...दिमाग था तो पहले कर लेते: गुलाबचंद कटारिया
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस भी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के दबाव में हमारी ओर से मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. वहीं माकपा सहित दूसरे पदाधिकारी अब जल्द ही नेता प्रतिपक्ष कटारिया, महापौर कोठारी सहित भाजपा पदाधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला कोर्ट के मार्फत दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. मृतक के पिता का कहना है कि उनके घर का खर्चा चलाने वाला उनका सिर्फ एक बेटा था. ऐसे में उनकी बेटी को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए और राज्य सरकार उन्हें हर महीने 20 हजार रुपए मासिक खर्चा भी दे. अगर ऐसा नहीं होता तो भाजपा नेताओं के खिलाफ विरोध जारी रहेगा.