ETV Bharat / city

उदयपुरः सफाई कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद बिगड़ी शहर की सफाई व्यवस्था - उदयपुर नगर निगम

उदयपुर में अब तक 54 सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बे-पटरी हो गई है. वहीं अब नगर निगम के उप महापौर और सफाई समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी की माने तो निगम के कर्मचारी जी तोड़ मेहनत कर एक बार फिर शहर को स्वच्छ बनाने में जुट गए हैं और जल्द ही इसका सर सड़कों पर नजर आएगा.

udaipur news, udaipur nagar nigam, udaipur corona upda
बिगड़ी शहर की सफाई व्यवस्था
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:11 PM IST

उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद शहर की सफाई व्यवस्था भी बेपटरी हो गई. शहर में लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते अब तक कुल 54 सफाई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में निगम के कर्मचारी अब काम करने से भी डरने लगे हैं.

उदयपुर के उप महापौर और नगर निगम के सफाई कर्मचारी समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी का कहना है कि कोरोना के संक्रमण के बाद शहर की सफाई व्यवस्था जरूर बिगड़ी है, लेकिन निगम अपने संसाधनों और कर्मचारियों के बूते पर अभी शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करने की कोशिश में जुटा है. उन्होंने कहा कि हम पूरा प्रयास कर रहे हैं शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में.

बिगड़ी शहर की सफाई व्यवस्था

लेकिन कोरोना काल के बाद स्थिति काफी बदल गई है. 54 सफाई कर्मचारी संक्रमित आ चुके हैं. ऐसे में कर्मचारियों के मनोबल पर भी इसका असर पड़ा है और शहर की सफाई व्यवस्था पर भी. उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर पूरी मेहनत के साथ शहर को स्वस्थ करने के लिए कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा.

पढ़ेंः झुंझुनू में मिले 11 नए कोरोना केस, आंकड़ा पहुंचा 214

बता दें कि उदयपुर में सफाई कर्मचारियों के संक्रमण के साथ ही जिस इलाके में सबसे अधिक सफाई कर्मचारी हैं, वहां पर कर्फ्यू लागू है. ऐसे में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी अभी शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्य पर नहीं लौट पा रहे. अब देखना होगा 26 जून के बाद क्या उदयपुर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर सुचारू हो पाती है.

उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद शहर की सफाई व्यवस्था भी बेपटरी हो गई. शहर में लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते अब तक कुल 54 सफाई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में निगम के कर्मचारी अब काम करने से भी डरने लगे हैं.

उदयपुर के उप महापौर और नगर निगम के सफाई कर्मचारी समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी का कहना है कि कोरोना के संक्रमण के बाद शहर की सफाई व्यवस्था जरूर बिगड़ी है, लेकिन निगम अपने संसाधनों और कर्मचारियों के बूते पर अभी शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करने की कोशिश में जुटा है. उन्होंने कहा कि हम पूरा प्रयास कर रहे हैं शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में.

बिगड़ी शहर की सफाई व्यवस्था

लेकिन कोरोना काल के बाद स्थिति काफी बदल गई है. 54 सफाई कर्मचारी संक्रमित आ चुके हैं. ऐसे में कर्मचारियों के मनोबल पर भी इसका असर पड़ा है और शहर की सफाई व्यवस्था पर भी. उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर पूरी मेहनत के साथ शहर को स्वस्थ करने के लिए कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा.

पढ़ेंः झुंझुनू में मिले 11 नए कोरोना केस, आंकड़ा पहुंचा 214

बता दें कि उदयपुर में सफाई कर्मचारियों के संक्रमण के साथ ही जिस इलाके में सबसे अधिक सफाई कर्मचारी हैं, वहां पर कर्फ्यू लागू है. ऐसे में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी अभी शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्य पर नहीं लौट पा रहे. अब देखना होगा 26 जून के बाद क्या उदयपुर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर सुचारू हो पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.