उदयपुर. प्रदेश के शिक्षा विभाग में हाल ही में हुए तबादलों को लेकर अब शिक्षक संगठन विरोध में उतर आए हैं. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने बुधवार को तबादलों के विरोध में आन्दोलन का आगाज किया.
इसके लिए 14 अक्टूबर को शिक्षा विभाग के बीकानेर स्थित मुख्यालय पर विशाल धरने का निर्णय लिया गया है. उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संगठन के पदाधिकारियो ने शिक्षा मंत्री पर द्वेषता के साथ स्थानान्तरण करने का आरोप लगाया है. शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए संगठन पदाधिकारियों ने साफ किया कि शिक्षकों की समस्या और मजबूरी को ध्यान में रखे बिना उन्हें दुरुस्त इलाके में राजनैतिक द्वेषता के चलते स्थानान्तरण किया गया है, जो कि अनुचित है
पढ़ें. निकाय प्रमुखों के चुनाव पर बोले सीएम...कहा- धारीवाल कमेटी जल्द करेगी फैसला
इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग पर 30 सितंबर को तबादलों पर रोक लगने के बाद भी पिछली तिथियों पर स्थानान्तरण करने के गंभीर आरोप लगाएं हैं. अब शिक्षक संगठन की ओर से मांग है कि इन तबादलों को निरस्त किया जाए और बिना राजनैतिक सोंच के ट्रांसफर किए जाएं.बता दें कि, शिक्षा विभाग में हुए तबादलों के खिलाफ प्रदेशभर के शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है.