ETV Bharat / city

राजकीय किशोर गृह, बालिका गृह एवं केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण, हालात का जायजा लेकर दिए निर्देश - Inspection of District Legal Services Authority Secretary

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष उदयपुर के निर्देश पर राजकीय किशोर गृह, बालिका गृह एवं संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया गया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव का निरीक्षण, Surprise inspection of girl child and central prison
बालिका गृह एवं केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:48 PM IST

उदयपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशों के क्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप सूत्रकार ने राजकीय किशोर गृह, राजकीय बालिका गृह, संप्रेषण गृह, नारी निकेतन, सखी वन स्टॉप सेन्टर भुवाणा एवं केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राजकीय बाल संप्रेषण गृह, चित्रकुट नगर में निरुद्ध बालकों को सिर्फ एक ही मास्क मुहैया करा रखा था. बालकों ने बताया कि उन्हें एक ही मास्क दे रखा है जिसे धोकर उपयोग में लाते हैं. बालकों ने बताया कि नाश्ता, खाना समय पर दिया जाता है. अधीक्षक केके चन्द्रवंशी ने बताया कि गृह में एक बालक की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे पृथक से क्वारेंटटाईन होम में कमरे में रखवाया गया है. जब कमरे को खोलकर देखा गया तो उस कमरे में दो अन्य बालक भी पाए गए. इस पर अधीक्षक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.

पढ़ें: SPECIAL : जेल विभाग की 'डबल पॉलिसी' : हार्डकोर बंदियों का नेटवर्क करेंगे खत्म, मेहनतकश बंदियों को मिलेगा रोजगार

वहीं राजकीय बालिका गृह, चित्रकुट नगर में निरुद्ध बालिकाएं बिना मास्क के पाई गई. वहां पर 15 बालिकाएं उपस्थित थीं जिसमें से एक ने भी मास्क नहीं लगा रखा था. वहां पर उपस्थित स्टॉफ को इस संबंध में टोका गया तो बालिकाओं ने मास्क लगाया. राजकीय बालिका गृह में बालिकाओं हेतु सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं मिली. बालिकाओं ने बताया कि वे स्वयं पूरे भवन की साफ-सफाई करती हैं. पूरे गृह में कचरा पौछा एवं समस्त साफ सफाई उन्हीं बालिकाओं से करवाई जाती है. स्वीपर कोई सफाई नहीं करते हैं. राजकीय बालिका गृह में कुल 9 कर्मचारी तैनात किये हुए हैं. निरीक्षण के दौरान मात्र 5 कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए.

सखी वन स्टॉप सेन्टर भुवाणा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर कोई भी महिला वर्तमान में आवासित नहीं है. रात्रि में तैनात स्टॉफ की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण आधा स्टॉफ छुट्टी पर पाया गया. वहां पर उपस्थित स्टॉफ को भी कोविड-19 की जांच कराने के निर्देश दिए. चित्रकुट नगर स्थितनारी निकेतन के निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि खाना एवं नाश्ता समय पर दिया जाता है.

नारी निकेतन की पूरी सफाई वहां पर रहने वाली महिलाएं ही करती हैं. केन्द्रीय कारागृह उदयपुर के निरीक्षण के दौरान वहां कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते बंदीगणों ने बताया कि समय पर नाश्ता एवं खाना नियमानुसार दिया जा रहा है. बंदीगण ने जानकारी दी कि विगत एक माह से केंटीन से कोई सामान नहीं दिया जा रहा है. सभी संस्थाओं एवं गृहों के निरीक्षण के बाद एडीजे सूत्रकार ने बताया औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं की रिपोर्ट जयपुर स्थित उच्चाधिकारियों को प्रेषित की है.

उदयपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशों के क्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप सूत्रकार ने राजकीय किशोर गृह, राजकीय बालिका गृह, संप्रेषण गृह, नारी निकेतन, सखी वन स्टॉप सेन्टर भुवाणा एवं केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राजकीय बाल संप्रेषण गृह, चित्रकुट नगर में निरुद्ध बालकों को सिर्फ एक ही मास्क मुहैया करा रखा था. बालकों ने बताया कि उन्हें एक ही मास्क दे रखा है जिसे धोकर उपयोग में लाते हैं. बालकों ने बताया कि नाश्ता, खाना समय पर दिया जाता है. अधीक्षक केके चन्द्रवंशी ने बताया कि गृह में एक बालक की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे पृथक से क्वारेंटटाईन होम में कमरे में रखवाया गया है. जब कमरे को खोलकर देखा गया तो उस कमरे में दो अन्य बालक भी पाए गए. इस पर अधीक्षक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.

पढ़ें: SPECIAL : जेल विभाग की 'डबल पॉलिसी' : हार्डकोर बंदियों का नेटवर्क करेंगे खत्म, मेहनतकश बंदियों को मिलेगा रोजगार

वहीं राजकीय बालिका गृह, चित्रकुट नगर में निरुद्ध बालिकाएं बिना मास्क के पाई गई. वहां पर 15 बालिकाएं उपस्थित थीं जिसमें से एक ने भी मास्क नहीं लगा रखा था. वहां पर उपस्थित स्टॉफ को इस संबंध में टोका गया तो बालिकाओं ने मास्क लगाया. राजकीय बालिका गृह में बालिकाओं हेतु सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं मिली. बालिकाओं ने बताया कि वे स्वयं पूरे भवन की साफ-सफाई करती हैं. पूरे गृह में कचरा पौछा एवं समस्त साफ सफाई उन्हीं बालिकाओं से करवाई जाती है. स्वीपर कोई सफाई नहीं करते हैं. राजकीय बालिका गृह में कुल 9 कर्मचारी तैनात किये हुए हैं. निरीक्षण के दौरान मात्र 5 कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए.

सखी वन स्टॉप सेन्टर भुवाणा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर कोई भी महिला वर्तमान में आवासित नहीं है. रात्रि में तैनात स्टॉफ की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण आधा स्टॉफ छुट्टी पर पाया गया. वहां पर उपस्थित स्टॉफ को भी कोविड-19 की जांच कराने के निर्देश दिए. चित्रकुट नगर स्थितनारी निकेतन के निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि खाना एवं नाश्ता समय पर दिया जाता है.

नारी निकेतन की पूरी सफाई वहां पर रहने वाली महिलाएं ही करती हैं. केन्द्रीय कारागृह उदयपुर के निरीक्षण के दौरान वहां कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते बंदीगणों ने बताया कि समय पर नाश्ता एवं खाना नियमानुसार दिया जा रहा है. बंदीगण ने जानकारी दी कि विगत एक माह से केंटीन से कोई सामान नहीं दिया जा रहा है. सभी संस्थाओं एवं गृहों के निरीक्षण के बाद एडीजे सूत्रकार ने बताया औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं की रिपोर्ट जयपुर स्थित उच्चाधिकारियों को प्रेषित की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.