उदयपुर. जिला प्रशासन द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब एक बड़ा फैसला लिया गया है. उदयपुर में पिछले दिनों लागू की गई रात्रिकालीन कर्फ्यू व्यवस्था और रविवार के पूर्णतया लॉकडाउन को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने अब समाप्त कर दिया है.
पढ़ें: कोटा : कोरोना काल में मंदिर की घंटी हुई ऑटोमेटिक, श्रद्धालु बिना हाथ लगाए बजा सकेंगे
बता दें कि पिछले दिनों बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने उदयपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू और शनिवार रात 9 से सोमवार सुबह 5 बजे तक भी पूर्णतया लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है.
गौरतलब है कि लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए उदयपुर में वीकेंड पर लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. लेकिन, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लागू किया गया लॉकडाउन अब समाप्त कर दिया गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा अनलॉक डाउन-4 में जारी किए गए निर्देशों के चलते इस तरह का फैसला लिया गया है.
पढ़ें: जैसलमेर: ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर लबालब, 14 साल के बाद पहली बार आया इतना पानी
साथ ही बता दें कि उदयपुर में प्रतिदिन औसत 50 कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. उदयपुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2800 को पार कर गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि प्रशासन बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है.