उदयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते उदयपुर में सुप्रसिद्ध हथिनी सोनकली पिछले लंबे समय से छोटे से मैदान में कैद हो गई थी. जिसके बाद से ही सोनकली के पाव में काफी समस्या आ रही थी और सोनकली अपने पैरों पर खड़े होकर चल नहीं पा रही थी.
ऐसे में जहां पिछले दिनों सोनकली को क्रेन की सहायता से खड़ा कर फिर से पहले की तरह चलाने की कोशिश की गई. वही लंबी जद्दोजहद के बाद भी जब सोनकली तंदुरुस्त होकर नहीं चल पाई तो अब सोनकली के चाहने वालों ने उसके लिए उत्तर प्रदेश के आगरा से डॉक्टरों को बुलाया है. बता दें कि डॉक्टर्स बुधवार को सोनकली के पाव का उपचार करने के लिए विशेष रूप से आ रहे हैं. ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि लंबे समय से अस्वस्थ चल रही सोनकली फिर से स्वस्थ हो सकेगी और मदमस्त होकर उदयपुर की सड़कों पर फिर से घूम सकेगी.
पढ़ेंः Special : कोरोना की दहशत से हथिनी भी पस्त...फिर क्रेन का लेना पड़ा सहारा
गौरतलब है कि पिछले 4 महीने से सोनकली अपने इस छोटे से मैदान से बाहर नहीं निकली है. जिसके बाद से उसकी तबीयत दिनोंदिन बिगड़ती चली गई. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर की लाडली सोनकली फिर से कब तक तंदुरुस्त हो पाती है.