ETV Bharat / city

उदयपुर में मुफ्त राशन के चलते ग्रामीणों ने बोला झूठ, जिला प्रशासन ने घर पहुंच जानी हकीकत

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों का सरकार हर संभव मदद कर रही है, लेकिन इन दिनों कुछ लोग सरकारी मदद को गलत तरीके से लेने की कोशिश में जुटे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया उदयपुर में जहां ग्रामीणों द्वारा झूठ बोल कर सरकारी लाभ लेने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन जब जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले की तहकीकात की तो पता चला यह सभी लोग झूठ बोल सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाह रहे थे.

udaipur news,  lockdown in udaipur,  rajasthan news, उदयपुर में मुफ्त राशन, उदयपुर में लॉकडाउन, उदयपुर प्रशासन की पड़ताल, एसडीएम मंजू चौधरी
जिला प्रशासन ने घर पहुंच जानी हकीकत
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 3:05 PM IST

उदयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए 3 मई तक देशभर में लॉकडाउन लागू है, राजस्थान में भी सरकार द्वारा लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन राजस्थान के उदयपुर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकारी सुविधाओं का बार-बार और बिना जरूरत के लाभ लेना चाह रहे थे. यह लोग मीडिया के समक्ष भी अपनी बातों को झूठे तरीके से रखते थे, ताकि इन्हें दानदाताओं और सरकार द्वारा मदद मिल सके.

उदयपुर में मुफ्त राशन के चलते ग्रामीणों ने बोला झूठ

उदयपुर जिला प्रशासन ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की तो जाना यह लोग बिना जरूरत के ही झूठे तरीके से अपनी बातों को रखते थे, जबकि इनके घर में जरूरत की हर चीज उपलब्ध थी और जिला प्रशासन इस संकट की घड़ी में लगातार इनकी सहायता कर रहा है. बावजूद इसके यह जिला प्रशासन को कोसते नजर आ रहे थे. ऐसे में जब एसडीएम मंजू चौधरी के नेतृत्व में टीम ने इनके घर का निरीक्षण किया, तब हकीकत सामने आई और इन सभी लोगों ने प्रशासन के अधिकारियों से माफी भी मांगी है.

पढ़ेंः हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पूर्व उदयपुर के शहरी इलाके में भी इस तरह के कई लोग सामने आए थे. जो जरूरतमंद लोगों की मदद को गलत तरीके से ले रहे थे. उसके बाद प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

उदयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए 3 मई तक देशभर में लॉकडाउन लागू है, राजस्थान में भी सरकार द्वारा लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन राजस्थान के उदयपुर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकारी सुविधाओं का बार-बार और बिना जरूरत के लाभ लेना चाह रहे थे. यह लोग मीडिया के समक्ष भी अपनी बातों को झूठे तरीके से रखते थे, ताकि इन्हें दानदाताओं और सरकार द्वारा मदद मिल सके.

उदयपुर में मुफ्त राशन के चलते ग्रामीणों ने बोला झूठ

उदयपुर जिला प्रशासन ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की तो जाना यह लोग बिना जरूरत के ही झूठे तरीके से अपनी बातों को रखते थे, जबकि इनके घर में जरूरत की हर चीज उपलब्ध थी और जिला प्रशासन इस संकट की घड़ी में लगातार इनकी सहायता कर रहा है. बावजूद इसके यह जिला प्रशासन को कोसते नजर आ रहे थे. ऐसे में जब एसडीएम मंजू चौधरी के नेतृत्व में टीम ने इनके घर का निरीक्षण किया, तब हकीकत सामने आई और इन सभी लोगों ने प्रशासन के अधिकारियों से माफी भी मांगी है.

पढ़ेंः हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पूर्व उदयपुर के शहरी इलाके में भी इस तरह के कई लोग सामने आए थे. जो जरूरतमंद लोगों की मदद को गलत तरीके से ले रहे थे. उसके बाद प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.