उदयपुर. नगर निगम की ओर से 12 से 18 सितंबर तक रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह समारोह नगर निगम के 25 वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है. इस समारोह में जहां बॉलीवुड के कलाकार अपनी परफार्मेंस देंगे तो वहीं, इस दौरान मेले का आयोजन भी किया जाएगा.
उदयपुर नगर निगम इस साल अपना रजत जयंती वर्ष मनाएगा, जिसको लेकर निगम महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने बताया कि 12 से 18 सितंबर तक चलने वाले इस रजत जयंती समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. समारोह के शुरुआती दो दिन स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा. इस दौरान कवि सम्मेलन, लाफ्टर नाइट, सिंगिंग नाईट, डांसिंग नाइट और अंत में पंजाबी नाइट शहरवासियों के मनोरंजन के लिए आयोजित की गईं हैं. 12 सितंबर से निगम परिसर में मेले का भी शुभारंभ होगा जिसमें कई प्रकार के स्टॉल्स, डॉलर-चकरी भी लगेगी और यह मेला 22 सितंबर तक चलेगा.
पढ़ें. इस्लामिक साल के पहले महीने की 10 तारीख को मनाया गया मोहर्रम का त्योहार
बता दें कि, रजत जयंती समारोह को लेकर कांग्रेस ने विरोध की रणनीति तैयार कर रखी है. कांग्रेसी पदाधिकारी इस पूरे कार्यक्रम का जहां विरोध कर रहे हैं तो वहीं 12 से 18 सितंबर तक होने वाले इस कार्यक्रम में हर दिन अनूठे तरीके से विरोध करने की तैयारी भी कर रहे हैं. महापौर चंद्रसिंह कोठारी कांग्रेस की इस विरोध को सिर्फ दिखावा करार दे रहे हैं