उदयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज शाम उदयपुर पहुंचे. भागवत दिल्ली से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे जहां संघ के पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया. भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर आए हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई है. भागवत डबोक एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के सेक्टर चार स्थित विद्या निकेतन स्कूल के लिए रवाना हुए जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. भागवत आगामी 3 दिनों में संघ की बैठक के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. भागवत 17 सितंबर को प्रांत प्रचारकों से संवाद भी करेंगे.
18 सितंबर को वह संगठन और जागरण श्रेणी के कार्यक्रमों की बैठक लेंगे. उसके अगले दिन 19 सितंबर को भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे. वहां उनका तेरापंथ के आचार्य महाश्रमण के दर्शन और प्रबुद्ध जन से जनसंवाद का कार्यक्रम तय है. संवाद में करीब 300 से ज्यादा लोग शामिल होंगे. यह वे लोग होंगे जो संघ की रीति नीति से अब तक दूर रहे हैं. हालांकि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किन-किन लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने स्वास्थ्य को लेकर दी यह जानकारी
प्रान्त संघचालक जगदीशचंद्र राणा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिन (17-18-19 सितंबर) को उदयपुर में और इसके बाद एक दिन 20 सितंबर को भीलवाड़ा में रहेंगे. उनके प्रवास कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल की प्रशासकीय गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
राणा के अनुसार इस प्रवास के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है. सरसंघचालक इस प्रवास के दौरान संघ कार्य का विस्तार के साथ-साथ सामाजिक समरसता , ग्राम विकास व पर्यावरण के संदर्भ में स्वयंसेवकों द्वारा चल रहे प्रयासों की चर्चा करेंगे. इसके बाद भागवत 21 सितंबर को चित्तौड़गढ़ होकर इंदौर के लिए रवाना होंगे.