उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर (Lake City Udaipur) में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार गोगुंदा थाना क्षेत्र के नयागुड़ा के समीप दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया गया है.
सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोगुंदा उदयपुर हाईवे पर नयागुड़ा के समीप यह हादसा घटित हुआ. जब दो बाइक सवार तेज रफ्तार से जा रहे थे. ऐसे में आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की हुई मौके पर मौत दूसरा गंभीर घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- Udaipur Road Accident: खड़े ट्रेलर से टकराया मिनी ट्रक, चालक की मौत...काफी मशक्कत कर निकाला केबिन में फंस शव
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के साथ ही गोगुंदा पुलिस व 108 मौके पर पहुंची. घायलों को और मृतक को गोगुंदा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां युवक का शव मुर्दाघर में रखवाया गया तो वहीं दूसरे का इलाज फिलहाल जारी है. हादसे की सूचना पुलिस ने परिवार जनों को दे दी है. परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द किया जाएगा.