उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को अपने उदयपुर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान कटारिया ने अंबा माता क्षेत्र के सामुदायिक भवन में एससी मोर्चा की ओर से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में कच्ची बस्ती की महिलाओं से राखी बंधवाई.
इस मौके पर कटारिया ने महिलाओं को उपहार स्वरूप साड़ियां भेंट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए कटारिया ने कहा कि इस बार 15 अगस्त और रक्षाबंधन एक ही दिन होने की वजह से कार्यक्रम को रक्षाबंधन से पहले करना पड़ा. उन्होंने कहा कि बहनों से जुड़ी सभी योजनाओं को वे महिलाओं तक पहुंचाने और उसका लाभ देने की पूरी कोशिश करेंगे
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर शहर से विधायक हैं. ऐसे में लंबे समय से कटारिया राखी के त्योहार पर आम महिलाओं से राखी बंधवाते हैं और उन्हें उपहार स्वरूप कई तोहफे भी देते हैं. इसी कड़ी में रविवार को राखी से पहले कटारिया ने अपनी उन बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया, जिनसे वह लंबे समय से राखी बंधवा रहे हैं.