ETV Bharat / city

उदयपुर में बनेगा राजस्थान का पहला बटरफ्लाई पार्क, कलेक्टर ने 2 से 3 माह में विकसित करने के निर्देश दिए - Rajasthan hindi news

राजस्थान का पहला पहला बटरफ्लाई पार्क उदयपुर शहर के अंबेरी में बनने जा रहा (Rajasthan first butterfly park to be built in Udaipur) है. उदयपुर के जिलाधिकारी ने इस कार्य को शुरू करते हुए 2 से 3 माह में विभिन्न रूप से विकसित करने के निर्देश दिए हैं.

ajasthan first butterfly park to be built in Udaipur
बटलरफ्लाई पार्क
author img

By

Published : May 22, 2022, 7:07 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में तितलियों के संरक्षण एवं उन्हें उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए उदयपुर शहर के अंबेरी में राजस्थान का पहला बटरफ्लाई पार्क (Rajasthan first butterfly park to be built in Udaipur) बनेगा. उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की ओर से शनिवार को इस कार्य का बजट भी आवंटित कर दिया गया है. संभागीय वन संरक्षक आरके जैन ने शनिवार को निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करते हुए आगामी 2 से 3 माह में इसे विभिन्न रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. इसे 3 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इसे बनाने के लिए उदयपुर यूआईटी ने 50 लाख रुपए रुपए दिए हैं.

उप वन संरक्षक डीके तिवारी ने बताया कि वन विभाग एवं वन सुरक्षा समिति अंबेरी के सहयोग से यह कार्य शीघ्र पूर्ण करते हुए पर्यटन स्थलों में शुमार उदयपुर को एक और नई सौगात उपलब्ध करवाई जाएगी. इस संबंध में तितली विशेष मुकेश का सहयोग लिया जा रहा है. मुकेश ने बताया कि वर्तमान में 60 प्रकार की बटरफ्लाई है. जिनमें संभाग में लगभग 100 प्रजातियां पाई जाती है. जिसमें विशेषण मुकेश की ओर से 2015 से जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि तितली के जीवन में चार चरण संपन्न होते हैं. ऐसे में बटरफ्लाई पार्क और जाति की संख्या क्षेत्र के पर्यावरण के स्वास्थ्य का प्रतीक है.

पढ़े:राजस्थानः रणथंभौर पार्क में अब वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी नहीं कर सकेंगे गाइड और चालक, होगी कार्रवाई

पौधों की संख्या व उपज बढ़ती है विभिन्न और जातियों के अनुसार उनके लावा से पौधे तथा व्यस्को के रस पीने हेतु फूल या वनस्पति अलग-अलग हो सकते हैं.ऐसे में संरक्षण के लिए स्थानीय वनस्पति एवं वनों की सुरक्षा अति आवश्यक है.इस को ध्यान में रखते हुए इस स्थान का चयन किया गया है.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में तितलियों के संरक्षण एवं उन्हें उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए उदयपुर शहर के अंबेरी में राजस्थान का पहला बटरफ्लाई पार्क (Rajasthan first butterfly park to be built in Udaipur) बनेगा. उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की ओर से शनिवार को इस कार्य का बजट भी आवंटित कर दिया गया है. संभागीय वन संरक्षक आरके जैन ने शनिवार को निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करते हुए आगामी 2 से 3 माह में इसे विभिन्न रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. इसे 3 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इसे बनाने के लिए उदयपुर यूआईटी ने 50 लाख रुपए रुपए दिए हैं.

उप वन संरक्षक डीके तिवारी ने बताया कि वन विभाग एवं वन सुरक्षा समिति अंबेरी के सहयोग से यह कार्य शीघ्र पूर्ण करते हुए पर्यटन स्थलों में शुमार उदयपुर को एक और नई सौगात उपलब्ध करवाई जाएगी. इस संबंध में तितली विशेष मुकेश का सहयोग लिया जा रहा है. मुकेश ने बताया कि वर्तमान में 60 प्रकार की बटरफ्लाई है. जिनमें संभाग में लगभग 100 प्रजातियां पाई जाती है. जिसमें विशेषण मुकेश की ओर से 2015 से जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि तितली के जीवन में चार चरण संपन्न होते हैं. ऐसे में बटरफ्लाई पार्क और जाति की संख्या क्षेत्र के पर्यावरण के स्वास्थ्य का प्रतीक है.

पढ़े:राजस्थानः रणथंभौर पार्क में अब वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी नहीं कर सकेंगे गाइड और चालक, होगी कार्रवाई

पौधों की संख्या व उपज बढ़ती है विभिन्न और जातियों के अनुसार उनके लावा से पौधे तथा व्यस्को के रस पीने हेतु फूल या वनस्पति अलग-अलग हो सकते हैं.ऐसे में संरक्षण के लिए स्थानीय वनस्पति एवं वनों की सुरक्षा अति आवश्यक है.इस को ध्यान में रखते हुए इस स्थान का चयन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.