उदयपुर. झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर में आज इंद्र देव मेहरबान रहे. जिले में धूल भरी आंधी चलने के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. उदयपुर में करीब 25 मिनट से ज्यादा तेज बारिश का दौर जारी रहा. जिससे तापमान में कमी महसूस हुई तो लोगों को राहत मिली.
लंबे इंतजार के बाद उदयपुर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. बता दे कि कल देर शाम उदयपुर में धूल भरी आंधी का दौर शुरू था जो आज दोपहर तक तेज बारिश में तब्दील हो गया. शहर में बीते 25 मिनट से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली है तो वहीं तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिल रही है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों में शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, लेकिन 2 दिनों में बारिश में तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. शहर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है.