उदयपुर. मेवाड़ की दो विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव परवान चढ़ने लगा है. भाजपा और कांग्रेस ने गुरुवार को अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने यहां भूतपूर्व विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने हिम्मत सिंह झाला को टिकट दिया है.
रणधीर सिंह भिंडर भी अपनी पत्नी के साथ नामांकन दाखिल कर चुके हैं. जिले के प्रभारी एवं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस बार मेवाड़ की दोनों ही सीटें कांग्रेस बड़े बहुमत से जीतेगी. क्योंकि राजस्थान सरकार के ढाई वर्ष का जो कार्य रहा वह जनता ने देखा है. जनता के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं ने देशभर में गहलोत सरकार का नाम किया है.
पढ़ें.राजस्थान का रण : एक बार फिर दिखेंगे गहलोत, पायलट और अजय माकन साथ में चुनाव प्रचार करते
कोरोना संकटकाल में जिस तरह से राजस्थान की सरकार ने काम किया है वह सभी ने देखा है. इस दौरान मोदी सरकार से चुने हुए 25 सांसद क्षेत्रों में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं करा पाए और फेल साबित हुए. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें और महंगाई से आम जनता लगातार त्रस्त है. ऐसे में यह सभी मुद्दे दोनों ही विधानसभा चुनाव में भाजपा को गर्त में ले जाएंगे.
पढ़ें. राजस्थान उपचुनाव : नामांकन सभा में भाजपा दिखाएगी अपनी ताकत, BJP के ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद...
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि प्रीति शक्तावत एक पढ़ी-लिखी महिला हैं इसलिए जनता उनका साथ जरूर देगी और हम बड़े अंतर से जीतेंगे. क्योंकि शक्तावत परिवार ने लगातार वल्लभनगर में विकास के कार्य किए हैं. ऐसे में एक बेटी को नवरात्र के अवसर पर कांग्रेस ने टिकट दिया है और वह जनता से आशीर्वाद मांग रही है. नवरात्रि के दिन आज उनके नाम की घोषणा हुई है. ऐसे में उनकी जीत तय है. खाचरियावास सरकार के धरियावद में भाजपा ने अपने भूतपूर्व विधायक के साथ धोखा किया. गौतम मीणा के पुत्र को टिकट न देकर किसी अन्य को मैदान में उतारा है. ऐसे में कन्हैया कुमार के साथ भाजपा इस तरह का व्यवहार समझ से परे है.
भारतीय जनता पार्टी के साथ दिक्कत यह है कि वह भगवान राम से भी खुद को बड़ा मानने लगी है. वे कभी राम के खिलाफ बोलते हैं तो कभी महाराणा प्रताप को लेकर टिप्पणी करते हैं. जिस तरह के बयान देते हैं ऐसे में बीजेपी किसी की सगी नहीं हो सकती है.ऐसे समय में बीजेपी को सबक सिखाना बहुत जरूरी है. ऐसे समय में पूरा देश कांग्रेस की तरफ देख रहा है.वल्लभनगर और धरियावद भारी फॉर्म से जीते जीत होगी