उदयपुर. राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं के पाठ्यक्रम में मेवाड़ के इतिहास के साथ किए गए संशोधन के खिलाफ अब उदयपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थान प्रताप गौरव केंद्र द्वारा विरोध शुरू हो गया है. बुधवार को उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला है.
साथ ही कहा है कि मेवाड़ के इतिहास के साथ छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रताप गौरव केंद्र के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में जागरूक महाराणा प्रताप के युद्ध में विजय बताया गया था, तो अब बिना किसी अनुसंधान के पाठ्यक्रम में बदलाव क्यों और किसके कहने पर किया गया.
पढ़ेंः विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू SDM को बताया कांग्रेस का एजेंट
प्रताप गौरव केंद्र पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि जिन लेखकों द्वारा उन पुस्तकों को लिखा गया था उनके नाम का इस्तेमाल कर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, ऐसे में सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ की गई छेड़छाड़ के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है जहां पूर्व में भाजपा के कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था तो वहीं अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा चलाए जा रहे प्रताप गौरव केंद्र ने भी इस पूरे मामले पर विरोध शुरू कर दिया है.