उदयपुर. शहर में एक शराब के व्यापारी ने अपनी दुकान के बाहर पोस्टर लगाए, जिसमें लिखा है कि हम रिश्वत नहीं देते हैं. इसीलिए रात 8 बजे के बाद हमारी दुकानों पर शराब नहीं बेची जाती है. यह पोस्टर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, इन पोस्टरों पर आबकारी अधीक्षक और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त के मोबाइल नंबर लिखते हुए आमजन से अपील की है कि रात 8 बजे बाद अगर दुकान पर शराब बिकती पाई जाए तो आप इसकी शिकायत सीधा आबकारी विभाग में करें.
उदयपुर शहर के चेतक सर्किल स्थित शराब की दुकान पर रिश्वत नहीं देने के लगाए गए पोस्टर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Poster outside Liquor Shop in Udaipur) हो रहा है. वहीं, इसको लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. शराब व्यापारी ने बताया कि शहर में उनकी 15 ब्रांच हैं. कुछ दिन पहले रेती स्टैंड स्थित एक शराब की दुकान पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शटर बंद देख उसपर लातें मारी थी.
पढ़ें. 50 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, पंजाब से तस्करी कर ले जा रहे थे राजसमंद
व्यापारी ने अपनी 15 दुकानों पर रात 8 बजे बाद शराब नहीं बिकने के पोस्टर लगाते हुए मिसाल पेश (Viral Poster in Udaipur) की है. इस दौरान चेतक व्यापार मंडल के अध्यक्ष अविनाश खटीक, शराब व्यापारी नरेश पाल सिंह, सुनील गुप्ता, अनूप तिवारी, विक्रम सिंह , सुमेर सिंह, रविंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे.