उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में गुरुवार को जहां कोरोना वायरस का पहला संक्रमित मरीज मिला था. वहीं शुक्रवार को इसकी संख्या बढ़ गई और 3 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
ऐसे में इन सभी को जिला प्रशासन द्वारा जहां आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की भी जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाके में पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिससे किसी भी प्रकार से कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले.
पढ़ेंः CORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे
इसके साथ ही विश्नोई ने शहरवासियों से सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक मैसेज पर विश्वास ना करने की अपील की. वहीं इस दौरान उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने विभिन्न समाजों के धर्मगुरुओं से आम जनता को कोरोना वायरस में किस तरह की सावधानी बरती जाए, इसका वीडियो जारी करने की भी अपील की . जिससे आम जनता को जागरूक किया जा सके.