उदयपुर. प्रदेश की पुलिस लोगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूरता अभियान भी चली रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को उदयपुर में महिला पुलिसकर्मियों ने एक जागरूकता रैली निकाली. जिसे पुलिस कप्तान कैलाश विश्नोई ने पुलिस स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई चेतक चौराहे पर संपन्न हुई. इस दौरान बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए.
कोरोना वायरस के खिलाफ राजस्थान की सरकार ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में अब राजस्थान पुलिस भी आम आदमी को सुरक्षा के साथ लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपचार भी बताएगी. इसी क्रम में मंगलवार को उदयपुर में महिला पुलिसकर्मियों ने वाहन रैली निकालकर आम आदमी को जागरूक किया. इस दौरान उदयपुर पुलिस कप्तान कैलाश विश्नोई ने भी सभी पुलिस अधिकारियों की हौसला अफजाई की. साथ ही आम आदमी को जागरूक करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी तारीफ की.
पढ़ेंः नेहरू राज में 43 हजार वर्ग किमी भूमि चीन ने हड़पी, हम एक इंच भी नहीं लेने देंगे: राजेंद्र गहलोत
अमूमन देखा जाता है कि, पुलिस आम आदमी की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहती है. लेकिन अब पुलिसकर्मी रैली निकालकर आम आदमी को कोरोना के बारे में जागरूक कर रहे हैं. सिर्फ उदयपुर ही नहीं बल्कि, प्रदेश के अन्य जिलों में भी पुलिस की टीम इस तरह की रैली निकालकर आम लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है.