उदयपुर. शहर के कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके कांजी का हाटा इलाके से शुक्रवार को करीब 250 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है. बता दें कि उदयपुर में अब तक 350 से अधिक लोग कांजी का हाटा इलाके से कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी यहां के कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन के तौर पर एक बार फिर लगभग 250 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
इन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर जिला प्रशासन द्वारा इन सभी की कोरोना वायरस जांच की जाएगी. बता दें कि इन सभी को अमेरिकन पैसेफिक और गीतांजलि जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल्स में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
शुक्रवार तक उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 528 पर पहुंच गई है. इनमें से 350 से अधिक संक्रमित मरीज कांजी का हाटा इलाके के रहने वाले हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस पोर्ट बन चुके इलाके को पूरी तरह खाली करवाने की कवायद की जा रही है. जिससे बढ़ते संक्रमण की चेन को समय रहते रोका जा सके.