उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में सोमवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब सिटी पैलेस में एक पैंथर घुस गया. सिटी पैलेस शहर के बीचों-बीच स्थित है, ऐसे में यहां पैंथर आने की सूचना के बाद पूरे शहर में डर का माहौल है. आपको बता दें कि सिटी पैलेस में पूर्व राजपरिवार के सदस्य रहते हैं.
पैंथर को सबसे पहले सिटी पैलेस के दरबार हॉल में देखा गया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम सिटी पैलेस पहुंची. टीम पैंथर को रेस्क्यू करने के प्रयासों में जुटी हुई है, लेकिन उसे अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.
पैंथर को दिया जा रहा है लालच...
वन विभाग की टीम द्वारा पैंथर को पकड़ने के लिए एक पिंजरा सिटी पैलेस के दरबार हॉल में लगाया गया है. इस पिंजरे में पैंथर को लालच देने के लिए एक बकरे को भी रखा गया है, ताकि पैंथर बकरे के शिकार के लिए आए और पिंजरे में फंस जाए. हालांकि अभी तक वन विभाग की यह युक्ति काम नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ेंः OMG! इनके हुनर की दुनिया होगी कायल, बस कुछ रुपए कीमत की बना दिया Heater
दरबार हॉल में जाने पर पाबंदी...
पैंथर के खतरे को देखते हुए फिलहाल दरबार हॉल जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. सिटी पैलेस आने वाले पर्यटकों को दरबार हॉल में जाने से मना किया जा रहा है. पर्यटक केवल मुख्य इमारत और मंदिर तक ही जा सकते हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी उदयपुर के गुलाब बाग क्षेत्र में पैंथर को कई बार देखा जा चुका है. लेकिन इस बार पैंथर उदयपुर के पूर्व राजघराने के घर में जा घुसा है जो शहर में चर्चा का कारण बन गया है.