उदयपुर. अंबामाता थाना इलाके में एक निजी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला सड़क से गुजर रही थी इसी बीच बस ने चपेट में ले लिया. महिला का शव महाराणा भोपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.
वहीं सड़क हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की. पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है. पुलिस ने बस चालक समेत बस को अपने कब्जे में ले लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया इस मामले में बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है.
ऑनलाइन वेबीनार में जल स्वावलंबन, फिट इंडिया-हिट इंडिया और कोविड-19 पर चर्चा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर के तत्वाधान में ऑनलाइन वेबीनार में जल स्वावलंबन, फिट इंडिया-हिट इंडिया और कोविड-19 के बारे में वार्ता की गई. इस अवसर पर मुख्य वार्ताकार अभियान्त्रिकीय तकनीकी महाविद्यालय उदयपुर के सहायक प्राध्यापक के.के. यादव ने जल संरक्षण के साथ स्वच्छता बनाए रखने, टीएडी की एईईएन निशा अग्रवाल ने सभी आवासीय विद्यालयों पर स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता रैली का आयोजन करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें. उदयपुर के तीन नगर पालिकाओं में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर डाले वोट
वहीं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अमृता दाधीच ने जन्म दिवस और किसी भी समारोह में रिर्टन गिफ्ट के रूप में एक पौधा देने की बात कही. वेबीनार का संचालन सीओ गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा ने किया. वेबीनार में विभिन्न संस्थाओं, आवासीय विद्यालय और रोवर, रेंजर कुल 57 सम्भागियों ने भाग लिया. इस अवसर पर बड़गांव स्थानीय संघ सचिव किशन लाल सालवी, गिर्वा सचिव वख्तावर सिंह देवड़ा, झाड़ोल सचिव केशुलाल प्रजापत, डॉ. सुमित्रा मीणा, सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे. अंत में सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) बाबु सिंह राजपुरोहित ने आभार जताया.