उदयपुर. गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाड़ोली गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मिट्टी खुदाई का काम कर रही दूसरी महिला घायल हो गई.
घाटा नाड़ी निवासी रकमा पति नेताराम गरासिया और गीता पति रंनछाराम गरासिया कृषि कार्य के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे थे. तभी अचानक ऊपर से मिट्टी गिर जाने से दोनों मिट्टी में दब गए. पास में खड़ी उनकी बेटी के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हुए. ग्रामीणों की सूचना पर गोगुन्दा थाना अधिकारी प्रवीण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, जिसमें रकमा की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर हालत में गीता को गोगुंदा हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सादड़ी अस्पताल रेफर किया.
यह भी पढ़ें: महिला के 2 मासूम बच्चों संग टांके में कूदकर जान देने के मामले में नया मोड़, हत्या का आरोप लगाया
वहीं पुलिस ने मृतका के शव को गोगुंदा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. एकाएक घटित हुई इस घटना से जहां परिवारों में मातम पसर गया. वहीं आसपास के लोग भी इस घटना को लेकर मायूस नजर आए.